विमान हादसे में हुआ अजित पवार का निधन, जानें अपने पीछे कितने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए बारामती के “दादा”

Author Picture
By Raj RathorePublished On: January 28, 2026
Ajit Pawar Net Worth

Ajit Pawar Net Worth : महाराष्ट्र की राजनीति को बड़ा झटका लगा है। राज्य के उप-मुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार का बुधवार को विमान हादसे में निधन हो गया। वे 66 वर्ष के थे। उनका विमान बारामती के पास लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया।

अजित पवार किसी कार्यक्रम में शामिल होने बारामती जा रहे थे। इस दुखद हादसे में उनकी मौत हो गई। वे महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा बार उप-मुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड रखते थे। छह बार इस पद पर रहे अजित पवार राज्य के सबसे अमीर नेताओं में गिने जाते थे।

124 करोड़ से अधिक की संपत्ति

साल 2024 के विधानसभा चुनाव में दाखिल हलफनामे के अनुसार अजित पवार की कुल संपत्ति करीब 124 करोड़ रुपये थी। माइनेता डॉट कॉम पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक 12वीं तक पढ़े अजित पवार ने 21.39 करोड़ रुपये की देनदारी भी घोषित की थी।

उनके परिवार के पास कुल 14.12 लाख रुपये नकद थे। विभिन्न बैंक खातों में 6.81 करोड़ रुपये से अधिक जमा थे। अजित पवार के व्यक्तिगत खातों में करीब 3 करोड़ रुपये थे। उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार के खातों में भी इतनी ही राशि जमा थी।

एनएसएस में निवेश

अजित पवार ने एनएसएस और पोस्टल सेविंग खातों में 1.52 करोड़ रुपये का निवेश किया था। दिलचस्प बात यह है कि उनके या परिवार के किसी सदस्य के नाम पर कोई एलआईसी या अन्य बीमा पॉलिसी नहीं थी।

शेयर बाजार में निवेश

महाराष्ट्र के दिवंगत उप-मुख्यमंत्री ने शेयर बाजार में भी निवेश किया था। हलफनामे के अनुसार उन्होंने शेयरों, बॉन्ड और डिबेंचर में 24 लाख रुपये लगाए थे। उनकी पत्नी और बच्चों ने भी करीब 30 लाख रुपये का निवेश किया था। अजित पवार के पास 38 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण थे। उनकी पत्नी सुनेत्रा के पास 1.19 करोड़ रुपये से अधिक कीमत के जेवरात घोषित थे। परिवार के पास करीब 80 लाख रुपये मूल्य के वाहन भी थे।

करोड़ों की अचल संपत्ति

अजित पवार अपने परिवार के लिए करोड़ों की जमीन-जायदाद छोड़ गए हैं। चुनावी हलफनामे के मुताबिक उनके और उनकी पत्नी के नाम पर 13.21 करोड़ रुपये की कृषि भूमि थी। इसके अलावा 37 करोड़ रुपये मूल्य की गैर-कृषि भूमि भी दर्ज थी। उनके नाम पर 11 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की एक कमर्शियल बिल्डिंग थी। आवासीय संपत्ति की बात करें तो उनके नाम दो घर 3-3 करोड़ रुपये के थे। एक घर 2 करोड़ और एक करीब 90 लाख रुपये का था।

पत्नी के नाम भी करोड़ों की प्रॉपर्टी

सुनेत्रा पवार के नाम पर 22 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के चार घर और फ्लैट दर्ज हैं। इस तरह पवार परिवार की कुल अचल संपत्ति का आंकड़ा 90 करोड़ रुपये से अधिक है। अजित पवार का राजनीतिक सफर लंबा और प्रभावशाली रहा। उन्होंने महाराष्ट्र की राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाई थी। उनके निधन से राज्य की राजनीति में बड़ा शून्य पैदा हो गया है।