MP Weather: मध्यप्रदेश में मौसम एक बार फिर बदलाव की ओर बढ़ रहा है। प्रदेश के कई इलाकों में 23 और 24 जनवरी के दौरान हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। उत्तर-पश्चिम भारत में सक्रिय हुए ताकतवर पश्चिमी विक्षोभ का असर राज्य तक पहुंच रहा है, जिससे ग्वालियर और रीवा संभाग सहित लगभग दस जिलों में मौसम का मिजाज बिगड़ने के आसार हैं। इस दौरान बारिश के साथ कोहरे की स्थिति भी बनी रहेगी। बुधवार सुबह कई जिलों में छाए हल्के से मध्यम कोहरे के कारण दृश्यता प्रभावित रही।
मंदसौर रहा सबसे ठंडा
सोमवार और मंगलवार की रात प्रदेश में सबसे ज्यादा ठंड मंदसौर में महसूस की गई, जहां पारा 5.9 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। इसके बाद राजगढ़ में न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री और शाजापुर में 7.1 डिग्री दर्ज किया गया। दतिया में रात का तापमान 8.6 डिग्री और शिवपुरी में 9 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं प्रमुख शहरों की बात करें तो भोपाल में न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री, इंदौर में 8.4 डिग्री, ग्वालियर में 10 डिग्री, उज्जैन में 9.8 डिग्री और जबलपुर में 14.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। कुल मिलाकर प्रदेश के अधिकतर शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री के आसपास या उससे ऊपर बना रहा।
इन जिलों में बरसेंगे बादल
23 जनवरी को ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड और दतिया जिलों में मौसम प्रभावित रहने की संभावना है, जबकि 24 जनवरी को ग्वालियर और चंबल अंचल के साथ-साथ निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा और मऊगंज सहित कुल दस जिलों में मौसम का असर देखने को मिल सकता है।
इन जिलों में छाया रहा कोहरा
बुधवार को ग्वालियर, भिंड, दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना और रीवा में मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहा, जबकि भोपाल, इंदौर और उज्जैन जैसे प्रमुख शहरों में हल्की धुंध देखी गई। मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल रात के तापमान में किसी बड़े उतार-चढ़ाव की संभावना नहीं है। वहीं दिन के समय धूप खिलने से ठंड की तीव्रता में कमी आएगी और आने वाले दिनों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे इजाफा हो सकता है।










