इंदौर पहुंचे Rahul Gandhi, भागीरथपुरा जल त्रासदी के पीड़ितों से करेंगे मुलाकात, सुरक्षा एजेंसियां हुई तैनात

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: January 17, 2026

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी शुक्रवार सुबह इंदौर पहुंच गए हैं, वे दोपहर तक विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। अपने प्रवास के दौरान वे सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों के साथ-साथ जनहित से जुड़े मुद्दों पर संवाद करेंगे। इस दौरान राहुल गांधी भागीरथपुरा जाकर दूषित पेयजल के कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना भी देंगे। उनके दौरे को लेकर पार्टी संगठन और प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं।

राहुल गांधी भागीरथपुरा क्षेत्र का दौरा कर वहां दूषित पेयजल के कारण जान गंवाने वालों के परिवारों से संवाद करेंगे। वे लगभग एक घंटे तक बस्ती में मौजूद रहकर पीड़ित परिजनों की पीड़ा सुनेंगे और उन्हें ढांढस बंधाएंगे। फ़िलहाल वे बॉम्बे हॉस्पिटल के लिए रवाना हुए हैं। जहां वे दूषित जल से पीड़ित मरीजों से मिलेंगे।

दौरे से पहले एसपीजी तैनात

राहुल गांधी के इंदौर दौरे से पहले ही एसपीजी के जवान शहर में पहुंचकर मोर्चा संभाल चुके हैं। पूरे कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं और संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि सभी सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जा सके।

संकरे रास्तों में सुरक्षा बनाए रखना मुश्किल

भागीरथपुरा क्षेत्र की तंग गलियों को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने राहुल गांधी के काफिले की आवाजाही को सीमित रखने का निर्णय लिया है। अधिकारियों का कहना है कि संकरे रास्तों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना चुनौतीपूर्ण है, इसी वजह से दौरे के कार्यक्रम में आवश्यक संशोधन किए गए हैं।