मेयर ने सफाईकर्मियों संग की पोहा पार्टी, स्वच्छता रैंकिंग के लिए शुरू हुई Indore की तैयारी, 175 बिंदुओं पर होगी परख

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: December 29, 2025
pushyamitra bhargav

स्वच्छता रैंकिंग सर्वेक्षण की नई गाइडलाइन जारी होने के बाद, इंदौर नगर ने इसमें भाग लेने की तैयारी फिर से शुरू कर दी है। इस बार शहर की स्वच्छता का मूल्यांकन 175 बिंदुओं के आधार पर किया जाएगा। इसके तहत शहर के सफाईकर्मियों की भूमिका भी अहम रहेगी। उनकी प्रेरणा बढ़ाने के लिए मेयर पुष्य मित्र भार्गव ने सफाईकर्मियों के साथ पोहा पार्टी का आयोजन किया।

फूटी कोठी ब्रिज के पास सफाई मित्रों के साथ संवाद का आयोजन किया गया। इस दौरान महापौर ने चाय और पोहा पार्टी में शामिल होकर सफाईकर्मियों के साथ स्वच्छता व्यवस्था, जमीनी चुनौतियों और सुधार के सुझावों पर विस्तृत चर्चा की।

इंदौर को स्वच्छता में शीर्ष पर बनाए रखने का संकल्प

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण जल्द ही होने वाला है, इसलिए हम सभी को मिलकर पूरी मेहनत करनी होगी और तैयार रहना होगा। इस पर महिला सफाई मित्रों ने जवाब दिया कि वे पूरी तरह तैयार हैं और इंदौर स्वच्छता के क्षेत्र में सबसे आगे रहेगा।

सफाई मित्रों की भूमिका को बताया अहम

मेयर ने कहा कि इंदौर शहर की स्वच्छता में सफाई मित्रों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने बताया कि हर रविवार शहर के दो अलग-अलग ज़ोन में सफाई मित्रों के साथ संवाद सत्र और पोहा पार्टी आयोजित की जाएगी। मेयर ने कहा कि सफाई मित्रों के समर्पण, मेहनत और अनुशासन की वजह से ही इंदौर लगातार देश में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है। उन्होंने सफाई मित्रों से स्वच्छता कार्यों को और प्रभावी बनाने के लिए अपने अनुभव साझा करने का अनुरोध किया और आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं का प्राथमिकता के साथ समाधान किया जाएगा।

प्रतिनिधि और अधिकारी रहे मौजूद

इस दौरान महापौर प्रतिनिधि भारत पारख, क्षेत्रीय झोनल अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई और बड़ी संख्या में सफाई मित्र मौजूद रहे। सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने सफाई मित्रों का उत्साह बढ़ाया और स्वच्छ इंदौर बनाने के संकल्प को दोहराया।