किसान दिवस पर लखनऊ में बड़ा आयोजन, सीएम योगी ने किया किसानों को सम्मानित

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: December 23, 2025

राजधानी लखनऊ में मंगलवार को किसान दिवस के मौके पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया और कई किसानों को ट्रैक्टर की चाबियां सौंपीं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के किसानों के हितों की रक्षा करना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि किसानों की उन्नति को लेकर राज्य सरकार लगातार ठोस प्रयास कर रही है और यह पहली बार है जब किसान सरकार के एजेंडे में प्राथमिकता के रूप में शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 में भाजपा सरकार के गठन के बाद से किसानों के विकास के लिए निरंतर योजनाएं लागू की जा रही हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे मां के बीमार होने पर पुत्र का कर्तव्य उसकी देखभाल करना होता है, उसी तरह धरती माता के स्वास्थ्य को लेकर भी अब गंभीरता दिखाई जा रही है।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि अब देशभर के किसान सॉइल हेल्थ कार्ड के माध्यम से अपनी भूमि की गुणवत्ता की निगरानी कर रहे हैं। इसके लिए सरकार द्वारा लगातार किसानों को जागरूक किया गया है और विभिन्न अभियान चलाए गए हैं। उन्होंने किसानों से भारत माता के जयघोष के साथ देश और प्रदेश के विकास में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की।