जनता दर्शन में जमीन कब्जे की शिकायत लेकर पहुंची महिला, मुख्यमंत्री ने तुरंत कार्रवाई के दिए निर्देश

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: December 12, 2025

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दौरान लगातार दूसरे दिन गुरुवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में लोगों से भेंट कर उनकी परेशानियाँ सुनीं। इस दौरान उन्होंने बेघर लोगों को आवास उपलब्ध कराने तथा गंभीर रोगों से पीड़ित व्यक्तियों के उपचार हेतु पर्याप्त आर्थिक सहायता प्रदान करने का आश्वासन देते हुए उन्हें संवेदनात्मक सहयोग दिया।

उन्होंने कहा कि सरकार हर जरूरतमंद और पात्र व्यक्ति तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाने और सभी समस्याओं के प्रभावी समाधान के लिए दृढ़ संकल्पित है। गुरुवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगभग 300 लोगों से मुलाकात की और उनकी बात सुनी।

महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सभागार में बैठे लोगों के बीच स्वयं पहुँचकर मुख्यमंत्री ने एक-एक व्यक्ति की समस्याएँ सुनीं। उन्होंने धैर्यपूर्वक सभी की बातें सुनते हुए उनके प्रार्थना पत्र प्राप्त किए और समाधान हेतु संबंधित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को भेजते हुए निर्देश दिया कि प्रत्येक मामले का निपटारा समयबद्ध, निष्पक्ष और संतोषजनक ढंग से किया जाए।

जनता दर्शन के दौरान एक महिला ने आवास संबंधित परेशानी रखी, जिस पर मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर उपलब्ध कराया जाएगा। इस संबंध में उन्होंने वहीं मौजूद अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि प्रत्येक जरूरतमंद परिवार के पास सुरक्षित और पक्का आवास हो।

एक महिला ने अपने पति के उपचार हेतु आर्थिक सहायता की मांग की। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उसे भरोसा दिलाया कि उसके पति का गुणवत्तापूर्ण इलाज सुनिश्चित किया जाएगा और आवश्यक धनराशि विवेकाधीन कोष से उपलब्ध कराई जाएगी। इसी प्रकार उपचार संबंधी आर्थिक सहायता के लिए कई अन्य लोग भी पहुंचे थे।

जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायतों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी दबंग द्वारा जबरन कब्जा किए जाने पर तुरंत कड़ी कार्रवाई की जाए। एक महिला ने अपनी जमीन पर कुछ लोगों द्वारा बाधा उत्पन्न करने की समस्या बताई, जिस पर मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि महिला को उसकी भूमि का पूर्ण कब्जा दिलाया जाए।