किसान सम्मेलन में सीएम योगी का संदेश, खेती बने लाभ का सौदा, कम लागत में उत्पादन पर भी की चर्चा

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: December 12, 2025

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी के दौलतपुर में किसान पाठशाला और प्रगतिशील किसान सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने किसानों के साथ कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त करने के तरीकों पर विस्तृत चर्चा की।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि किसान पाठशाला के इस कार्यक्रम में मैं आप सभी का स्वागत करता हूँ। हम यहां प्रत्यक्ष रूप से समझ रहे हैं कि खेती वास्तव में क्या है, उसकी चुनौतियाँ क्या हैं, और कम लागत व अधिक उत्पादन के माध्यम से हम किसानों की समृद्धि कैसे सुनिश्चित कर सकते हैं।

इससे पहले गुरुवार को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर डीएम शशांक त्रिपाठी और एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने संबंधित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों-कर्मचारियों की बैठक बुलाकर आवश्यक निर्देश दिए। डीएम ने निर्देश दिए कि जिन अधिकारियों और कर्मचारियों की जहां-जहां ड्यूटी लगाई गई है, वे कार्यक्रम पूर्ण होने और भीड़ के पूरी तरह प्रस्थान करने तक अपनी तैनाती स्थल से नहीं हटेंगे।

उन्होंने कार्यक्रम स्थल के आसपास मौजूद खेतों में लगी झटका करंट मशीनों (इलेक्ट्रिक फेंसिंग) को तत्काल बंद कराने के निर्देश दिए। साथ ही हेलीपैड के पास की बैरीकेडिंग को पूरी तरह मजबूत और सुरक्षित करने पर भी जोर दिया।

उन्होंने सभी आवश्यक बिंदुओं पर विस्तार से दिशा-निर्देश दिए, ताकि मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान हेलीपैड, किसान पाठशाला और सम्मेलन स्थल पर किसी भी प्रकार की असुव्यवस्था न हो।