खजुराहो में होगी मंत्री परिषद की बड़ी बैठक, आज छतरपुर से सीएम यादव लाड़ली बहनों के खातों में ट्रांसफर करेंगे राशि

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: December 9, 2025

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंत्रिमंडल के साथ दो दिवसीय खजुराहो दौरे पर हैं। प्रवास के दूसरे दिन, मंगलवार को, मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कन्वेंशन सेंटर खजुराहो में मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित होगी। इस अवसर पर वे महाराजा छत्रसाल और सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमाओं का भी अनावरण करेंगे।

इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव छतरपुर जिले के राजनगर विधानसभा क्षेत्र के सती की मढ़िया में आयोजित महिला सम्मेलन में भाग लेंगे। सम्मेलन के दौरान वे मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत प्रदेश की 1.26 करोड़ से अधिक लाड़ली बहनों के खातों में लगभग 1857.62 करोड़ रुपये हस्तांतरित करेंगे। इसके अतिरिक्त, वे विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।

आज आएगी लाड़ली बहना की 31वीं किश्त

योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना, परिवार में उनके निर्णय लेने के अधिकार को मजबूत करना और स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार सुनिश्चित करना है। शुरुआत में लाभार्थियों को प्रतिमाह 1,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती थी, जिसे अक्टूबर 2023 में 1,250 रुपये और नवंबर 2025 से 1,500 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया। सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त महिलाओं को वर्तमान में 900 रुपये प्रतिमाह सहायता दी जा रही है। इसके अतिरिक्त अगस्त 2023, अगस्त 2024 और अगस्त 2025 में तीन बार 250 रुपये की विशेष सहायता राशि भी प्रदान की जा चुकी है।

योजना की शुरुआत जून 2023 में हुई थी और नवंबर 2025 तक कुल 30 किस्तों का नियमित भुगतान किया जा चुका है। दिसंबर 2025 में 31वीं किस्त का भुगतान किया जा रहा है। सभी धनराशियाँ डीबीटी के माध्यम से आधार-सक्रिय बैंक खातों में सीधे और सुरक्षित रूप से लाभार्थियों को हस्तांतरित की जाएंगी।