माफियाओं की जमीन पर अब गरीबों का आशियाना, सीएम योगी ने 72 परिवारों को दिया उनके सपनों का घर

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: November 6, 2025

लखनऊ में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माफिया मुख्तार अंसारी के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर बने मकानों की चाबियाँ 72 परिवारों को सौंपीं। जो भूमि कभी माफियाओं के दबदबे में थी, वह अब गरीबों के लिए नया आशियाना बन चुकी है। चाबी वितरण समारोह के दौरान भावनात्मक माहौल बन गया, जब एक लाभार्थी ने शायरी के जरिए मुख्यमंत्री योगी के प्रति आभार व्यक्त किया, तो पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।



लखनऊ में एक ऐतिहासिक अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन परिवारों को घरों की चाबियाँ सौंपीं, जिनके लिए कभी अपना घर होना सिर्फ एक सपना था। यह वही भूमि है जिस पर पहले माफिया मुख्तार अंसारी का कब्जा था। सरकार की कड़ी कार्रवाई के बाद इस जमीन को मुक्त कराकर गरीब परिवारों के लिए आवास तैयार किए गए। बुधवार को हुए इस चाबी वितरण समारोह में 72 परिवारों को उनके नए घरों की चाबियाँ मिलीं।

शायरी से गूंज उठा मंच, सीएम योगी भी मुस्कुराए

कार्यक्रम के दौरान लखनऊ के सोनू कनौजिया मंच पर आए और एक शायरी सुनाई, जिसने माहौल को भावनात्मक बना दिया। उनकी पंक्तियों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुस्कुराए और तालियाँ बजाईं। अपने संबोधन में योगी ने सोनू का जिक्र करते हुए मज़ाकिया अंदाज़ में मंत्री सुरेश खन्ना की भी चुटकी ली। उन्होंने कहा कि गरीबों में भी सपने देखने और उन्हें अभिव्यक्त करने की क्षमता होती है—बस उन्हें एक अवसर चाहिए।

माफिया राज के अंत की शुरुआत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह वही भूमि है, जो कभी माफियाओं के कब्जे में थी, लेकिन आज यहां गरीबों के सपनों का आशियाना बस चुका है। उन्होंने बताया कि उनकी मंशा थी कि जब यह जमीन मुक्त कराई जाए, तो इसे जनता के कल्याण में उपयोग किया जाए। सीएम ने कड़ा संदेश देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में अब माफियाओं या उन्हें संरक्षण देने वालों के लिए कोई स्थान नहीं है। जो भी गरीबों, व्यापारियों या महिलाओं की सुरक्षा के लिए खतरा बनेगा, उसके खिलाफ सरकार सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी। यह घटना न केवल माफिया राज के अंत का प्रतीक है, बल्कि उन जरूरतमंद परिवारों के सपनों को नया आकाश देने वाली पहल भी बनी है, जिन्हें अब अपना घर नसीब हुआ है।