लखनऊ में अपना घर का सपना हुआ साकार, सीएम योगी ने किए फ्लैट आवंटन

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: November 5, 2025

राजधानी लखनऊ के डालीबाग स्थित जियामऊ के एकता वन परिसर में आयोजित समारोह में लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित सरदार वल्लभभाई पटेल आवासीय योजना का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाभार्थियों को एलडीए द्वारा निर्मित फ्लैटों की चाबियां सौंपते हुए योजना का शुभारंभ किया।



कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 से पहले माफियाओं का इतना दबदबा था कि वे गरीबों की जमीनों पर कब्जा कर लेते थे। डीजीपी आवास के आसपास अपनी आलीशान कोठियां खड़ी कर लेते थे और कोई उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता था। लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है, आज उन्हीं माफियाओं की कब्जाई हुई जमीन पर गरीबों के लिए मकान बनाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार आगे भी इसी तरह माफियाओं से जमीन मुक्त कराकर जरूरतमंदों को आवास उपलब्ध कराती रहेगी।

उत्तर प्रदेश माफिया मुक्त होने की राह पर अग्रसर

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश पूरी तरह माफिया मुक्त हो चुका है, और यही वजह है कि राज्य तेजी से विकास के मार्ग पर अग्रसर है। माफियाओं के प्रभाव से मुक्त होने के बाद प्रदेश के युवाओं की अपार संभावनाओं को नया आयाम मिल रहा है। उन्होंने कहा कि माफिया ही समाज की प्रगति में सबसे बड़ी बाधा रहे हैं।

सरकारी योजना ने पूरी की वर्षों पुरानी आशा

अपने घर की चाबी मिलने पर लाभार्थियों ने खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया। लाभार्थी शिखा अग्रवाल ने बताया कि वह मूल रूप से प्रयागराज की रहने वाली हैं और पिछले 12 वर्षों से लखनऊ में रह रही थीं। उन्होंने कहा, “हमेशा इच्छा थी कि इस शहर में मेरा खुद का घर हो, लेकिन सीमित आय के कारण यह संभव नहीं हो सका। मुख्यमंत्री योगी जी की पहल से अब मेरा सपना साकार हो गया है और मैं अपने माता-पिता के साथ यहां रहने का सुख पा सकूंगी।”

एक अन्य लाभार्थी तारा देवी ने भावुक होकर कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल से अब उनके सिर पर स्थायी छत नसीब हुई है। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की।