प्रदेश का सबसे बड़ा मटकी फोड़ उत्सव, बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी और सवाई भट्ट भी होंगे शामिल

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: August 23, 2025

राजधानी भोपाल में आज प्रदेश की सबसे बड़ी मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। इस अवसर पर बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी और इंडियन आइडल फेम गायक सवाई भट्ट मुख्य आकर्षण रहेंगे। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव समिति के अध्यक्ष एवं भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी ने बताया कि वर्ष 2003 से लगातार इस प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है, जो अब प्रदेश की सबसे बड़ी मटकी फोड़ परंपरा का रूप ले चुकी है। पचौरी के अनुसार, बांके बिहारी की कृपा से हर वर्ष इस आयोजन का विस्तार होता जा रहा है और इसकी भव्यता लगातार बढ़ रही है।


देर रात तक चलता रहेगा जश्न और उल्लास

पचौरी ने बताया कि प्रतियोगिता का आगाज़ दोपहर बाद होगा और कार्यक्रम देर रात तक जारी रहेगा। विभिन्न टीमें बारी-बारी से मंच पर आकर पारंपरिक शैली में मटकी फोड़ने का प्रदर्शन करेंगी। इस दौरान बच्चों से लेकर बुज़ुर्ग तक सभी वर्गों में उत्साह का माहौल देखने को मिलेगा। आयोजन की विशेष आकर्षण के तौर पर बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी मौजूद रहेंगे, जबकि अपनी गायकी से पहचान बनाने वाले इंडियन आइडल गायक सवाई भट्ट भी शिरकत करेंगे। इन दोनों सितारों की उपस्थिति से समारोह का आकर्षण दोगुना होगा और युवाओं में विशेष जोश देखने को मिलेगा।

कई जिलों की टीमों का होगा मुकाबला

पचौरी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हर वर्ष प्रदेश के विभिन्न जिलों से कई टीमें हिस्सा लेती हैं। बड़ी संख्या में युवा अपनी-अपनी टोली के साथ मटकी फोड़ने के लिए मैदान में उतरते हैं। इस बार भी दर्जनों टीमें मुकाबले में शामिल होंगी। आयोजन के दौरान सामाजिक संदेश भी प्रसारित किए जाते हैं, जैसे बाल विवाह रोकथाम, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और नशा मुक्ति, ताकि लोगों में जागरूकता बढ़ाई जा सके।