गोरिल्ला ने दिखाया ऐसा प्यार कि इंसान भी शरमा जाए, मां को बच्चा लौटाकर जीता सबका दिल

Author Picture
By Shivam KumarPublished On: July 9, 2025

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर किसी का दिल पिघल गया है. यह वीडियो इंसान और जानवर के बीच के रिश्ते की एक भावुक मिसाल पेश करता है. यह नज़ारा एक चिड़ियाघर का है, जहां एक महिला अपने छोटे से बच्चे के साथ घूमने पहुंची थी.


महिला ने कुछ देर के लिए बच्चे को छोड़ा

वीडियो में दिखता है कि महिला गोरिल्ला के बाड़े के पास अपने नन्हे बच्चे के साथ खड़ी है. किसी वजह से वह थोड़ी देर के लिए बच्चे को रेलिंग के पास छोड़ देती है. दूर बैठा गोरिल्ला जब बच्चे को अकेला देखता है, तो धीरे-धीरे उसकी ओर बढ़ने लगता है. इस दृश्य को देखकर वहां मौजूद लोग डर जाते हैं, क्योंकि गोरिल्ला ताकतवर और जंगली जानवर होता है.

बच्चे को कोमलता से उठाया और मां को सौंपा

गोरिल्ला बच्चे के पास आता है और उसे बहुत ध्यान से देखता है. फिर वह अपने विशाल हाथों से बच्चे को बहुत ही कोमलता से उठाता है, मानो उसे इस मासूम की नाजुकता का पूरा एहसास हो. इसके बाद वह बच्चे को लेकर महिला की ओर जाता है और बहुत प्यार से उसे मां की गोद में सौंप देता है. महिला पहले हैरान होती है, फिर मुस्कुराते हुए अपने बच्चे को गले लगाती है और गोरिल्ला की ओर हाथ हिलाकर धन्यवाद देती है.

यूज़र्स ने की जमकर तारीफ

यह दिल छू लेने वाला वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट @elwoodshouse से पोस्ट किया गया है, जिसे अब तक 80 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 2 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है. वीडियो पर हजारों भावुक कमेंट्स आ चुके हैं. एक यूजर ने लिखा, “कभी-कभी जानवर भी इंसानों से ज्यादा समझदार होते हैं.” वहीं एक अन्य ने कहा, “गोरिल्ला ने इंसानियत का असली मतलब दिखा दिया.”