घर की तुलसी देने लगे ये दो संकेत, तो समझिए चमकने वाला है आपका भाग्य, मां लक्ष्मी होने वाली हैं आप पर मेहरबान

Author Picture
By Swati BisenPublished On: June 24, 2025
Tulsi Sign

हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा केवल एक साधारण जड़ी-बूटी नहीं, बल्कि माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। इसे घर में पूजने से न केवल धार्मिक पुण्य प्राप्त होता है, बल्कि आर्थिक दृष्टिकोण से भी यह अत्यंत शुभ फलदायी मानी जाती है।


मान्यता है कि जिस घर में तुलसी की नित्य पूजा होती है, वहां धन-संपत्ति की कभी कमी नहीं रहती और देवी लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है। तुलसी का हरा-भरा रहना घर में शुभ ऊर्जा और बरकत को दर्शाता है, जबकि इसके मुरझाने को आने वाली किसी परेशानी का संकेत माना जाता है।

धन प्राप्ति के शुभ संकेत देती है तुलसी

आजकल लगभग हर घर में तुलसी का पौधा देखा जा सकता है, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि यह पौधा समय-समय पर कुछ ऐसे संकेत भी देता है, जो यह बताते हैं कि व्यक्ति के जीवन में आर्थिक उन्नति होने वाली है। यदि घर में लगा तुलसी का पौधा अचानक हरा-भरा और अधिक विकसित दिखाई दे, तो यह आने वाली समृद्धि का संकेत हो सकता है।

तुलसी में फूल और मंजरी का आना

वास्तु शास्त्र के अनुसार, जब तुलसी में अचानक फूल आने लगें या उस पर मंजरी (तुलसी के बीजों की बालियाँ) दिखाई देने लगे, तो यह एक अत्यंत शुभ संकेत माना जाता है। यह इस बात का सूचक होता है कि आपके व्यापार या नौकरी में तेजी से तरक्की होने वाली है, आपकी आय में वृद्धि होगी और यदि कोई कर्ज है, तो उससे भी आपको मुक्ति मिलने के योग बन रहे हैं। यह परिवर्तन घर में सकारात्मक ऊर्जा के बढ़ने का प्रमाण होता है।

तुलसी में दूर्वा घास उगना

यदि तुलसी के पौधे के पास या उसी गमले में स्वतः दूर्वा घास उगने लगे, तो इसे बहुत ही शुभ माना जाता है। दूर्वा घास भगवान गणेश को अत्यंत प्रिय होती है, जबकि तुलसी माता लक्ष्मी को। ऐसे में इन दोनों का एक साथ प्रकट होना इस बात का प्रतीक है कि आपके जीवन में धन और सौभाग्य का आगमन होने वाला है। विशेष रूप से दीपावली जैसे पावन अवसरों के आसपास यह संकेत और भी अधिक फलदायी माना जाता है।

Disclaimer : यहां दी गई सारी जानकारी केवल सामान्य सूचना पर आधारित है। किसी भी सूचना के सत्य और सटीक होने का दावा Ghamasan.com नहीं करता।