Indore Missing Couple : शिलांग में मिला लापता राजा रघुवंशी का शव, पत्नी सोनम की जारी है तलाश

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: June 2, 2025

इंदौर से हनीमून मनाने शिलांग गए नवविवाहित दंपति में से राजा रंघुवंशी का शव एक गहरी खाई में बरामद हुआ है। यह खाई शिलांग के डबल डेकर रूट के आसपास स्थित है। राजा और उनकी पत्नी सोनम रंघुवंशी 23 मई से लापता थे, जिसके बाद परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई थी। लगातार संपर्क टूटने के चलते इंदौर स्थित परिवार बेहद चिंतित और डरे हुए थे।

लगभग 10 दिनों से दोनों के लापता होने के बाद आज जब राजा का शव मिला, तो परिवार में मातम पसर गया हैं। अब तक बेटे की सलामती की उम्मीद लगाए बैठे माता-पिता और परिजन बदहवास हो गए। राजा की मौत की खबर ने पूरे परिवार को झकझोर दिया है।

पत्नी सोनम की जारी है तालाश

इस बीच सोनम की तलाश अब भी जारी है। पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश और घना कोहरा राहत कार्य में बाधा बना रहा है।

इंस्टाग्राम रील से मिली आखिरी लोकेशन

शिलांग पुलिस ने लापता दंपति राजा और सोनम रंघुवंशी की तलाश उनकी आखिरी इंस्टाग्राम रील की लोकेशन के आधार पर शुरू की थी। यह रील ओशरा हिल्स क्षेत्र में बनाई गई थी, जिसे देखकर पुलिस ने सर्चिंग का दायरा वहीं केंद्रित किया।

20 मई को हुई थी शादी

राजा और सोनम की शादी 20 मई को इंदौर में हुई थी। हनीमून के लिए वे बेंगलुरु होते हुए मेघालय पहुंचे थे। 23 मई को उन्होंने अपनी मां से आखिरी बार बात की थी, इसके बाद से उनके तीनों मोबाइल फोन बंद हो गए थे, जिससे पूरे परिवार की चिंता और बढ़ गई थी।