इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया A की शुरुआत हुई ख़राब, करुण-सरफराज ने पारी को सम्भाला

Author Picture
By Sudhanshu TiwariPublished On: May 30, 2025
India A Tour of England:

India A Tour of England: इंडिया A ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले अनौपचारिक टेस्ट में खराब शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन जल्दी आउट हो गए। कैंटरबरी के सेंट लॉरेंस ग्राउंड में इंग्लैंड लायंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और दोनों सलामी बल्लेबाजों को सस्ते में पवेलियन भेजा। करुण नायर और सरफराज खान ने पारी को संभाला। आइए, मैच की शुरुआत, हाल और खास बातें जानें।

सलामी जोड़ी का फ्लॉप शो

इंडिया A की पारी की शुरुआत निराशाजनक रही। कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन 8 रन बनाकर जोश हल की गेंद पर LBW आउट हुए। अनुभवी ईश्वरन से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह नाकाम रहे। यशस्वी जायसवाल ने 24 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 1 छक्का शामिल था। हालांकि, एडी जैक की गेंद पर वह बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में विकेटकीपर जेम्स रिव को कैच दे बैठे।

करुण-सरफराज ने संभाली कमान

दो शुरुआती झटकों के बाद करुण नायर और सरफराज खान ने मोर्चा संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए लंच तक 35 रन की साझेदारी हो चुकी थी। नायर की ठोस तकनीक और सरफराज की आक्रामकता ने इंग्लैंड लायंस को बैकफुट पर धकेला।

इंडिया A की रणनीति

इंडिया A में जायसवाल, ध्रुव जुरेल, नितीश कुमार रेड्डी और शार्दुल ठाकुर जैसे बड़े खिलाड़ी हैं, जो इंग्लैंड की परिस्थितियों में ढलना चाहते हैं। यह मैच 20 जून से शुरू होने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज की तैयारी का हिस्सा है। रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरमौजूदगी में ईश्वरन और जायसवाल से बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन उनकी नाकामी ने सवाल खड़े किए।