मोहन सरकार प्रदेश में यहां बनाएगी विश्व का सबसे ऊंचा पहाड़, मिलेगी अंतरराष्ट्रीय पहचान

मध्यप्रदेश के भिंड जिले के बरासों तीर्थ क्षेत्र में 414 फीट ऊंचा सुमेरु पर्वत बनने जा रहा है, जिसे 1000 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा। यह परियोजना धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ अस्पताल, विद्यालय, गौशाला और धर्मशाला जैसी सुविधाओं से क्षेत्र का विकास करेगी। इस भव्य निर्माण से बरासों तीर्थ को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी।

Srashti Bisen
Published:

MP News : मध्यप्रदेश के भिंड जिले के बरासों तीर्थ क्षेत्र में 414 फीट ऊंचा सुमेरु पर्वत बनने जा रहा है, जो विश्व का सबसे ऊंचा पर्वत होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस भव्य परियोजना का वर्चुअली शिलान्यास किया। इस ऐतिहासिक मौके पर बड़ी संख्या में जैन समाज के श्रद्धालु, साधु-संत, महिलाएं, पुरुष और बच्चे मौजूद रहे।

करीब 1000 करोड़ रुपये की लागत से सुमेरु तीर्थ क्षेत्र को विकसित किया जा रहा है, जिसमें सिर्फ पर्वत निर्माण पर 400 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। 12 बीघा जमीन पर बनने वाले इस भव्य तीर्थ स्थल को जैन धर्म के प्रतीक भगवान महावीर स्वामी के आदर्शों से जोड़ा जा रहा है।

पर्यटन और विकास को मिलेगा नया आयाम

बरासों को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए जैन समाज भी करोड़ों रुपये का योगदान दे रहा है। इस तीर्थ क्षेत्र के विस्तार के साथ ही यहां अस्पताल, विद्यालय, कॉलेज, गौशाला, धर्मशाला जैसी सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी। इससे न केवल धार्मिक और आध्यात्मिक केंद्र को मजबूती मिलेगी, बल्कि क्षेत्र का समग्र विकास भी होगा।

भव्य पंचकल्याणक महोत्सव के बाद बड़ा ऐलान

रविवार को पंचकल्याणक महोत्सव के समापन के बाद इस अद्भुत परियोजना की आधारशिला रखी गई। इस मौके पर राज्य के मंत्री राकेश शुक्ला और दंदरौआ धाम के महंत रामदास ने बताया कि यह तीर्थ क्षेत्र अध्यात्म, चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में भी नई ऊंचाइयों को छुएगा।

दुनिया के नक्शे पर चमकेगा बरासों तीर्थ

414 फीट ऊंचे और 171 फीट चौड़े इस भव्य सुमेरु पर्वत के निर्माण से बरासों तीर्थ क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी।