Tamannaah Bhatia ने ब्लैक ड्रेस में बिखेरा अपना जलवा, बिना मेकअप के भी लग रही है बेहद खूबसूरत

Tamannaah Bhatiya : आज की रात गाने से देशभर में चर्चा का विषय बनी तमन्ना भाटिया का एक नया लुक तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने ब्लैक मिडी ड्रेस पहन रखी है. बता दे कि एक्ट्रेस को सैलून विजिट करते हुए स्पॉट किया गया था.

Raj Rathore
Raj Rathore
Published:

Tamannaah Bhatia : टॉलीवूड से अपने करियर की शुरुआत करने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने बॉलीवुड में भी सभी का दिल जीत लिया है. खासकर स्त्री मूवी के आइटम सांग “आज की रात” से देशभर में फेमस हुई तमन्ना भाटिया की फैन फॉलोइंग दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. फैंस को उनके अभिनय के साथ साथ उनका फैशन सेंस भी बहुत पसंद आता है.

इसी वजह से आज कल जहां भी वो स्पॉट होती है उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर कुछ ही समय में वायरल हो जाती है. हाल ही में (Tamannaah Bhatia) को एक निजी सलून जाते समय स्पॉट किया गया था. उस समय वें बिना मेकअप के भी बहुत सुंदर लग रही है. आइए बात करते है तमन्ना के इस स्टाइलिश लुक के बारे में…

ब्लैक मिडी ड्रेस पहन तमन्ना ने खींचा ध्यान

सैलून विजिट करने के मौके पर एक्ट्रेस ने एक बेहद ही सिंपल ब्लैक मिडी ड्रेस पहनी हुई है. यह ड्रेस उन्हें परफेक्ट लुक देती हुई देखी जा सकती है. इस ड्रेस के डीप वी-नेकलाइन ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. डीप वी-नेकलाइन तमन्ना की खूबसूरती में चार चाँद लगा रहा है. इसके अलावा मिडी ड्रेस की पफ स्लीव्स उनके लुक को परफेक्ट बना रही है.

पहने है कम आभूषणों

तमन्ना भाटिया ने उनकी कासुअल आउटिंग के दौरान बेहद ही कम आभूषण पहने है. उन्होंने काले रंग का एक बैग अपने साथ रखा है. इसके अलावा उन्होंने एक क्लासिक घड़ी भी पहन रखी है. अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए एक्ट्रेस ने सफेद रंग के जूतों के साथ ब्लैक सनग्लासेज को पेयर किया है.

बिना मेकअप के भी चेहरे पर दिख रहा है नूर

इस लुक की सबसे ख़ास बात ये है कि तमन्ना भाटिया ने कोई मेकअप नहीं कर रहा है. उसके बाद भी उनके चेहरे पर नूर साफ़ दिख रहा है. सैलून विजिट के दौरान उन्होंने न्यूड लिपस्टिक लगाने के अलावा किसी भी तरह का मेकअप नहीं किया है.