Gold Rate Today : महाशिवरात्रि से पहले फिर बदले सोना-चांदी के दाम , 21 फरवरी को इस दाम पर बिक रहा सोना, जानें अपने शहर का लेटेस्ट रेट

Gold Rate Today : सोने चांदी के भाव में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. आज शुक्रवार को भी देशभर में सोने-चांदी के भाव बदले है. आइए हमारे माध्यम से जानें अपने शहर के Latest Gold Rate

Gold Rate Today 21 February 2025 : महाशिवरात्रि के पहले अगर आप भी सोना खरीदने का सोच रहे है तो आज 21 फरवरी का लेटेस्ट रेट (Gold Latest Price) चेक करते हुए जाइए . आज शुक्रवार को भी सोने और चांदी दोनों के ही दामों में बदलाव देखने को मिला है. 24 कैरेट शुद्ध सोने का भाव देशभर में 88,000 और 1 किलो चांदी का भाव (Silver Rate Today) 1,00,000 के आकड़े को पीछे छोड़ चूका है.

सराफा बाजार के मुताबिक, आज 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का दाम 80,860 के आस-पास चल रहा है. इतना ही सोना 24 कैरेट में लेने जाएंगे तो आपको 88,200 का पड़ेगा. वहीं 18 कैरेट का 10 ग्राम सोना आपको 66,160 में मिल सकता है. आज 1 किलो चांदी खरीदने के लिए आपको 1 लाख रुपए से भी अधिक का भुगतान करना पड़ेगा.

Friday Gold Rate

18 Carat Gold Rate Today

देशभर में प्रसिद्ध इंदौर के सराफा बाजार (Indore Gold Rate) में आज 18 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 66,080 में मिल रहा है. मुंबई और कोलकाता में यही सोना 66,040 में मिल जाएगा. चेन्नई में अगर आप लेने जाएंगे तो आपको 66,410 रुपए में खरीदना पड़ेगा.

22 Carat Gold Price Today

Gold Rate Today : महाशिवरात्रि से पहले फिर बदले सोना-चांदी के दाम , 21 फरवरी को इस दाम पर बिक रहा सोना, जानें अपने शहर का लेटेस्ट रेट

इंदौर और भोपाल में आज 22 कैरेट का 10 ग्राम सोने (Gold Rate Today) की कीमत 80,760 रुपए है. लखनऊ, जयपुर और दिल्ली सराफा बाजार में इतना ही सोना 80,860 में मिल रहा है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई और हैदराबाद में 80,860 में ट्रेंड कर रहा है.

24 Carat Gold Latest Price

सबसे ज्यादा बिका जाने वाले 10 ग्राम का 24 कैरेट सोना का भाव इंदौर और भोपाल में 88,010 रुपए में मिल रहा है. जयपुर, दिल्ली और चंडीगढ़ के सराफा बाजारों में इसकी कीमत आज 88,200 रुपए के करीब है. वहीं चेन्नई में इतना ही सोना 88, 050/- रुपये में मिल सकता है।