कोरोना के नए मामलों ने तीसरी लहर की दी आहट, भारत में जल्द देगी दस्तक!

Mohit
Published on:
Corona

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर बढ़ता नजर आ रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को जानकारी दी कि भारत में कोरोना के 41,157 नए मामले आने के बाद संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 3,11,06,065 हो चुकी है. वहीं 518 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,13,609 पर पहुंच चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 4,22,660 हो गई है.

अभी तक कोरोना से देशभर में कुल 3 करोड़ 2 लाख 69 हजार 796 मरीज संक्रमण को मात दे चुके हैं. बीते 24 घंटे में एक बार फिर से नए मामलों का बढ़ना चिंता का सबब बन चुका है. इससे पहले 17 जुलाई को कोरोना के 38 हजार 79 नए मामले सामने आये थे. वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर की बात करें तो ये लगातार 5 फीसदी से नीचे है और दैनिक संक्रमण दर भी लगातार 27वें दिन 3 प्रतिशत से नीचे रहा है.

देश में बीते 24 घंटे में 38,164 नए कोरोना मरीज मिले हैं और 499 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है. इससे एक दिन पहले यानी शनिवार को देश में 41,157 नए केस मिले थे और 518 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो गई है. राहत की बात यह है कि लगातार पांचवें दिन मौत का आंकड़ा 600 से कम रहा है. इससे पहले 13 जुलाई को 625 लोगों ने इस महामारी से जान गंवाई थी