महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री का बयान, डेल्टा प्लस वेरिएंट के 1 मरीज की मौत

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: June 25, 2021

महाराष्ट्र : स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने एक बयान जारो करते हुए बताया कि महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वैरियंट के 21 मरीज में से एक 80 वर्षीय महिला की मौत हुई है जो रत्नगिरी जिले से है। इन 21 मरीजों के हाई रिक्स लो रिक्स कॉन्टेक्ट को ट्रेस किया जा रहा है। फिलहाल डेल्टा प्लस को लेकर स्थिति नियंत्रण में है।

इस वायरस से संक्रमण तेजी से फैलता है। मरीज की हालत गंभीर हो सकती है और ये इम्यून सिस्टम को भी ब्रेक करता है। इसलिए हमने इसके रोकथाम के लिए भीड़ न करने,मास्क लगाने, कोरोना नियमो का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए है।