21 जून को 3 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य, ऑन द स्पॉट होगा रजिस्ट्रेशन

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण की व्यापक रोकथाम में जरूरी है कि प्रत्येक नागरिकों का टीकाकरण किया जाए। इसी क्रम में दिनांक 21 जून से शहर में प्रारंभ किए जा रहे हैं वैक्सीनेशन महा अभियान के संबंध मे मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, सांसद श्री शंकर लालवानी, विधायक श्री महेंद्र हार्डिया, श्री रमेश मेंदोला, श्री आकाश विजयवर्गीय, कलेक्टर श्री मनीष सिंह, आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाली, डॉ निशांत खरे, पूर्व आईडी अध्यक्ष श्री मधु वर्मा, पूर्व विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता, श्री गोपी नेमा, श्री मनोज पटेल, पूर्व समस्त महापौर परिषद सदस्य, पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्रीमती फोजिया शेख अलीम, बड़ी संख्या में पूर्व पार्षद एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में रविंद्र नाट्य ग्रह में जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक में ली गई।

इस दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा अधिक से अधिक नागरिकों को वैक्सीनेशन हेतु प्रेरित करने एवं वैक्सीनेशन के संबंध में आवश्यक सुझाव भी दिए गए। कलेक्टर श्री मनीष सिंह बताया कि कोरोना संक्रमण के बचाव में सबसे जरूरी है कि नागरिक गण अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करें एवं अनिवार्य रूप से वैक्सीन लगवाएं ताकि कोरोना से बचा जा सके।

उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने में सबसे महत्वपूर्ण है कि शहर के प्रत्येक नागरिकों का वैक्सीनेशन किया जाए, इसी क्रम में दिनांक 21 जून से शहर के विभिन्न स्थानों पर वैक्सीनेशन महा अभियान चलाया जा रहा है इस क्रम में दिनांक 21 जून को एक ही दिन में 3 लाख से अधिक वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। वैक्सीनेशन महा अभियान मैं अधिक से अधिक नागरिकों को वैक्सीन लगाई जाए।

कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि 21 जून के महा वैक्सीनेशन अभियान के तहत वैक्सीनेशन सेंटर पर आने वाले 18+, 45+, 60+ के नागरिकों को ऑनलाइन बुकिंग के साथ ही मौके पर ही ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कर वैक्सीन लगाई जाएगी, रजिस्ट्रेशन के दौरान आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस एवं वोटर आईडी कार्ड लाऐ। शहर के विभिन्न स्थानों पर वैक्सीनेशन सेंटर पर नागरिकों की सुविधा हेतु टेंट एवं पानी की व्यवस्था के साथ ही बैठने की व्यवस्था भी की गई है इसके साथ ही शहर के विभिन्न संगठनों द्वारा वैक्सीनेशन सेंटर पर खाने एवं पीने की भी व्यवस्था की जाएगी।

उन्होंने बताया कि आज प्रदेश के मुख्यमंत्री जी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शहर के नागरिकों को वैक्सीन लगाने के संबंध में प्रेरित किया गया है इसी क्रम में इंदौर में 21 जून से वैक्सीनेशन महा अभियान के माध्यम से वैक्सीन लगाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के साथ ही जरूरी है कि प्रत्येक नागरिक अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करें एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें ताकि इंदौर जल्द से जल्द
कोरोना से मुक्त हो सके।

21 जून महा वैक्सीनेशन दिवस को पर्व के रूप में मनाए– आयुक्त
आयुक्त सूश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि नगर निगम इंदौर द्वारा शहर के विभिन्न झोनल कार्यालय के साथ ही मुख्यालय एवं शहर के 6 स्थानों पर ड्राइंव ईन वैक्सीनेशन सेंटर के माध्यम से टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है, इसके साथ ही शहर की इसे नागरिक जिन्होंने अभी तक वैक्सीनेशन नहीं लगाई है उनके लिए 21 जून को वैक्सीनेशन महा अभियान चलाया जाएगा जिसमें नागरिकों को वैक्सीनेशन की प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाई जाएगी। आयुक्त द्वारा शहर के नागरिकों से अभी किए कि वह 21 जून को अपने निकटतम वैक्सीनेशन सेंटर पर अवश्य जाएं और वैक्सीन जरुर लगाएं और इस वैक्सीनेशन महा अभियान को पर्व के रूप में मनाए ताकि शहर को और उनका मन से बचाया जा सके।