महिला रोज़गार योजना के अंतर्गत 2021 में 1000 महिलाओं को एक्युप्रेशर थेरेपिस्ट बनाने का लिया संकल्प

Mohit
Published on:

शिक्षित एवं सुरक्षित भारत अभियान

आपकी मुस्कान जन जागृति समिति ने अपनी कौशल विकास गृह शिक्षा योजना में बढ़ाये कुछ नए कोर्स।

सँस्था सचिव शालिनी रमानी ने बताया 2021 राष्ट्रीय शिक्षा योजना के अनुसार इस साल से वोकेशनल स्कूल्स को दिया जाएगा बढ़ा महत्व।

अब भारत करेगा,शिक्षा से विद्या नीति का आग़ाज़ जिसमें बच्चों को शिक्षा के साथ दी जाएगी कौशल की विद्या ताकि बच्चा अपने कौशल अनुसार अपनी कला को विकसित कर बना सके अपनी पहचान और पा सके स्थायी रोज़गार।

जिसके लिए मध्यप्रदेश में हाल ही में माननीय मुख्यमंत्री ने नई योजना का निर्माण हमारा घर हमारा विद्यालय

2011 से 2021 के परीक्षण यह बतातें हैं बच्चों में टेक्निकल रिसर्च करने की क्षमताएँ है,यहाँ तक तकनीकी सुविधाओं का लाभ लेके शारीरिक रूप से अक्षम बच्चों में भी है कला की शक्ति,और छोटे-छोटे बच्चे भी अपनी कला अनुसार अपनी विद्या का विकास कर समाज में बना रहें हैं सोशल मीडिया की मदद से अपनी पेहचान।

गत वर्ष परीक्षण बोर्ड कमिटी कॉउंसलर्स का मानना है,भारत की प्राचीन काल की विद्या जब पूरे विश्व को अपनी कला और संस्कृति से विद्धवान बना सकती है तो भारत वासियों को आर्थिक संपन्नता और स्वस्थ जीवन भी दे सकती है।

जी हाँ दोस्तों बुद्ध काल में विकसित की गई आयुर्वेदिक एक्यूप्रेशर थेरेपी ने अपनी विद्या से पूरे विश्व में लाखों एक्यूप्रेशर थेरेपिस्ट बनाएं हैं यह थेरेपी हमारे शरीर से सभी डेड पॉइंट्स को एक्टिव कर हमें स्वस्थ जीवन देती है।

अगर हर घर में एक एक्यूप्रेशर थेरेपिस्ट बन जाये तो वह न केवल अपने परिवार को बल्कि अपने पूरे समाज को सुरक्षित कर सकता है।

यह थेरेपी रोज़गार के लिए भी एक बहुत ही महत्वपूर्ण साधन है।

इस कोर्स को भारत में कई यूनिवर्सिटीज़ भी अब करवाने लगीं हैं और अब हिंदुस्तान में इसके मेडिसन लेस ट्रीटमेंट सेंटर भी खोले जा चुके हैं जहाँ ध्यान और हाथ एवं तलवों की मसाज द्वारा एक्यूप्रेशर थेरेपी के सिखाई जाती है।

इस थेरैपी से शरीर की सभी बीमारियों का बिना कोई साईड इफ़ेक्ट इलाज संभब है।

समाज में बढ़ती बीमारियों और बेरोज़गारी को देखते हुए सँस्था आपकी मुस्कान जन जागृति समिति यह कोर्स निःशुल्क करवा रहीं है।

मात्र एक्युप्रेशर बेसिक सैंपल सेल्फ़ केयर ट्रीटमेंट किट की ख़रीद के सदस्य प्राप्त कर सकता है, आयुर्वेदिक एक्युप्रेशर बेसिक एवं एडवांस कोर्स सर्टिफिकेट।

सँस्था यह कोर्स ऑनलाइन एवं ऑफ लाइन दोनों तरह से करवा रही है,जिसका एक ऑनलाइन टेस्ट भी संम्पन्न हो गया है।

कोर्स के साथ काफी लोगों ने एक्युप्रेशर थेरेपी इस्तेमाल करके किया अपनी बीमारियों का इलाज।

सँस्था पे बेसिक एक्यूप्रेशर ट्रेनिंग किट मात्र 1200 रुपये का है एवं एडवांस एक्यूप्रेशर किट मात्र 2500 रुपये में उपलब्ध है।

ट्रेनिंग के पश्चात सदस्य को सँस्था के माध्यम से हुनर अनुसार ट्रेनर,सेल्स,या थेरेपिस्ट का रोज़गार मिल सकता है।

इस कोर्स का वन-डे बेसिक हेल्थ केयर वर्क शॉप ट्रीटमेन्ट सेशन पर्सनल किट के साथ मात्र 250 रुपये में करवाया जा रहा है।

सर्टिफिकेट ट्रेनिंग कोर्स के एग्जाम के बाद ही हुनर अनुसार मिलेगा सदस्यों को रोज़गार।

तब तक सदस्य वालंटियर की तरह सेल्स एवं प्रचार के माध्यम से सँस्था के साथ कंसलटेंट का कार्य करके चला सकते है अपनी आजीविका ।

एक्यूप्रेशर थेरेपी सीखने के लिए संपर्क करें आपकी मुस्कान जन जागृति समिति कौशल विकास एवं आयुर्वेदिक केंद्र