BJP कार्यकर्ता ने खून से लिखा जेपी नड्डा को पत्र, कहां- ‘योगी जी CM पद से हटाया तो दे दूंगा जान’

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: June 2, 2021

आप सभी उत्तर प्रदेश के विकास से वाकिफ होंगे जबसे यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार आई है तबसे प्रदेश में विकास रुका नही है, और यूपी की जनता भी अपने सीएम को काफी पसंद करती है, और सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में हुए राज्य के विकास के लिए कई लोग उन्हें ही सीएम पद पर देखना चाहते हैं, इसी बीच CM के फैन ने इस बात को लेकर BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपने खून से पत्र लिखा है, और बहुत सी बातों का जिक्र किया है।


बता दें कि जिस सख्श ने अपने खून से ये पत्र का नाम लिखा है वो खुद भी बीजेपी का एक कार्यकर्ता और CM योगी का समर्थक है, इस व्यक्ति का नाम सोनू ठाकुर ने जिसने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को चिट्ठी लिखी है, और उसमें इस बात का जिक्र किया है कि यदि CM योगी को हटाया गया तो वह लखनऊ स्थित बीजेपी ऑफिस के सामने खुदकुशी कर लेगा।

BJP कार्यकर्ता ने खून से लिखा जेपी नड्डा को पत्र, कहां- 'योगी जी CM पद से हटाया तो दे दूंगा जान'

सोनू ने पत्र में लिखी ये बात:
इस व्यक्ति सोनू ठाकुर ने अपने खून से लिखी इस चिठ्ठी में लिखा है कि – “मैं बूथ स्तर का कार्यकर्ता हूं और मुख्यमंत्री योगी जी लगातार प्रदेश के हर जिले में जाकर कोरोना महामारी में गरीब जनता के जीवन की रक्षा कर रहे हैं और गुंडा, माफिया व भ्रष्टाचारियों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन ले रहे हैं, मैं उनसे खुश हूं।”

और आगे इसमें लिखा है कि “हां, आज मुझे सुनने में आया है कि उनको मुख्यमंत्री पद से हटा दिया जाएगा, बीजेपी के प्रदेश स्तर के कुछ नेता हैं जो उनको मुख्यमंत्री पद से हटाना चाहते हैं……. आज मैंने राष्ट्रीय अध्यक्ष को अपने खून से लेटर लिखा और मांग की कि उनको पद से ना हटाया जाए…….. अगर मुख्यमंत्री योगी जी को उनके पद से हटाया जाता है तो मैं बीजेपी कार्यालय लखनऊ में जाकरआत्महत्या कर लूंगा, जिसके जिम्मेदार बीजेपी के प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता होंगे, यह बात बिल्कुल कंफर्म है और अगर उनको हटाया गया तो आत्महत्या जरूर कर लूंगा।”