उज्जैन जिले में किल-कोरोना अभियान बेहतरीन ढंग से चल रहा है : स्वास्थ्य मंत्री डॉ.चौधरी

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: May 18, 2021

मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान द्वारा वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना संक्रमण एवं ब्लैक फंगस बीमारी की स्थिति की समीक्षा बैठक में उज्जैन के एन.आई.सी. कक्ष से स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी भी वर्चुअल बैठक में शामिल हुए। मंत्री डॉ. चौधरी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अवगत कराया कि ब्लैक फंगस के लिए एंडोस्कोपी जाँच सभी अस्पतालों में सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि उज्जैन के आरडी गार्डी अस्पताल में ब्लैक फंगस के 18 मरीज भर्ती हैं, जिसमें से चार मरीजों का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया है। मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि उज्जैन जिले में किल-कोरोना अभियान बेहतर ढंग से संचालित किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में सघन सर्वे कर कोरोना के केस सामने लाये गये हैं। शहरी क्षेत्रों में भी सघन सर्वे एवं जाँच के निर्देश दिये गये हैं, जिससे कोरोना संक्रमित प्रत्येक व्यक्ति की पहचान कर उपचार किया जा सके।