Indore News : केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दूर तक दिखाई दिया काले धुएं का गुबार, दमकलकर्मी की टीम मौके पर मौजूद

srashti
Published on:

Indore News : इंदौर, मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी, से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। यह घटना बाणगंगा थाना क्षेत्र के सांवेर रोड स्थित पुष्टा फैक्ट्री में घटी, जिससे आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि इसकी चिंगारी पास की एक अन्य फैक्ट्री में भी फैल गई।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। फिलहाल, दमकलकर्मी लगातार आग बुझाने की कोशिशों में जुटे हुए हैं, लेकिन अभी तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है। आग की तीव्रता के कारण दमकल विभाग ने छह गाड़ियां और तीस से अधिक फायरफाइटर्स को घटनास्थल पर भेजा है।

फैक्ट्री में काम कर रहे सभी कर्मचारी सुरक्षित बाहर निकल आए हैं। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है, ताकि यह पता चल सके कि आग कैसे लगी और इसके पीछे क्या कारण हो सकते हैं। आग पर काबू पाने का प्रयास लगातार जारी है, और अधिकारियों का कहना है कि वे जल्द से जल्द इस घटना को नियंत्रित करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।