मातृ शक्ति पर आधारित मदर्स मेनिया का हुआ शानदार आयोजन, मंत्री उषा ठाकुर ने दिया खास संदेश

Share on:

एक बार एक बार फिर 9 मई 2021 को कैरिजमेटिक वर्ल्ड ऑफ ग्लोरी की डायरेक्टर और मिसेज इंडिया 2020 जानवी शिवानी की अगुवाई में आयोजित हुआ, कार्यक्रम में एलजीपीएस वूमंस कॉलेज की प्रोफेसर का भी सहयोग रहा यह काम बहुत ही उत्साह पूर्वक तरीकों से आयोजित किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मंत्री उषा ठाकुर अपनी माता जी के साथ शामिल हुई और मातृत्व शक्ति पर अपने विचार रखें, साथ ही उन्होंने एक बहुत ही बढ़िया संदेश भी दिया कि “सकारात्मकता ही कोविड का इलाज है,पर्यावरण शुद्ध रखे एवम हर व्यक्ति 5 पेड़ लगाए।”

मदर्स मेनिया 21 माँ तुझे सलाम वेबिनार में पीनल भट्ट द्वारा, आरएस डायमंड एंड सॉलिटेयर ने अपने विचार रखे, साथ ही उनके द्वारा उपहार वितरित किये गए। साथ ही इस कार्यक्रम में बेस्ट फोटो कॉन्टेस्ट में प्रथम पुरस्कार शैली सेंगर, दिव्तीय पुरस्कार गुंजन विजयवर्गीय ,तृतीय पुरस्कार सारिका सोनी व नीता राठौर को दिया गया।साथ ही नन्हे कलाकारों सुरभि सितुत और नाद नमन द्वारा डांस के बहूत ही सुंदर प्रस्तुति दी गई।

इस कार्यक्रम में सुरेखा सोनी (सर्जन व गाइनाकोलॉजिस्ट) ने भी मातृव शक्ति कितनी महान है इस विषय पर अपने विचार रखे,ओर निडरता का संदेश दिया कि हमे डरना नही है लड़ना है।

श्रद्धा जोशी (आ स प भोपाल),ने इस कठिन दौर मे भी निडरता से कैसे सामना करे, ओर माँ तुझे सलाम जैसी पंक्ति को चरिताथ करने की बात कही,साथ ही उन्होंने कहा कि पेशेंस रखे व सकारात्मक रहे।

डॉक्टर सोनल सिसोदिया ( डेली कॉलेज ऑफ बिज़नेस मैनेजमेंट प्रिंसिपल) ने भी पॉजिटिव संदेश देते हुए बताया कि इस दौर मे सकारात्मक के साथ कैसे सहज आ सरल रहे जो हमारे दैनिक जीवन के लिए उपयोगी हो पर अपना मत रखा,आइडियल सेल्फ,सेल्फ इमेज व सेल्फ एस्टीम पर अपना फोकस कर।

मिस चंचल झवर ने सकारात्मकता व जीवन के पहलुओं पर प्रकाश डाला,सृजन की शक्ति माँ से है।

डॉ कविता दिवे, संयोजक प्रोफेसर, इंदौर इंस्टीटूट ऑफ लॉ ने कार्यक्रम की विस्तार से जानकाऋ दी, साथ ही मिस शिवानी ढोकले व वर्षा चौहान ने कार्यक्रम का संचालन किया, और अनन्या जोशी ने कार्यक्रम का समन्वयक किया।

डॉक्टर जानवी चंदवानी मिसस इंडिया २०२०, डायरेक्टर कैज़्माटिक वर्ल्ड ग्लोरी, स्टेट प्रेसिडेंट ह्यूमन राइट्स सोशल जस्टिस कमिटी वोमेन सेल और एसडीपीएस वुमेन्स कॉलेज में प्रोफेसर ने सभी को आभार व्यक्त किया व सभी का तह मन से ध्यानवाद दिया।

रिसर्च फाउंडेशन ऑफ इंडिया से ए के गुप्ता सर हमारे नॉलेज पार्टनरय हमारे लिए बहुत खुशी की बात थी, कि आप हमारी मदर्स मेनिया21क्रायक्रम में शामिल हुए और संयोजक बनकर हमें शुभकामनाएँ दीं।