इंदौर। मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने सोमवार दोपहर पोलोग्राउंड इंदौर स्थित कंपनी अस्पताल में संचालित कोविड बचाओ टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने टीकाकरण में तेजी के निर्देश भी दिए। तोमर ने कहा कि प्रत्येक कर्मचारी, अधिकारी को पहले एवं समय पूरा होने पर दूसरा डोज अवश्य लगाना है। संबंधित कर्मचारी, अधिकारी के वरिष्ठ शत प्रतिशत कार्मिकों के टीकाकरण के लिए दैनिक स्तर पर मानिटरिंग करेंगे। तोमर ने इंदौर से बाहर के अधीक्षण यंत्रियों को भी टीकाकरण स्थल पर सभी कर्मचारियों को बारी बारी से पहुंचाकर टीकाकरण कराने के निर्देश दिए है।
— Advertisement —