बंगाल में हिंसा की खबरें जूठी, BJP ने रची साजिश, MLA सीता ने साधा बीजेपी पर निशाना

Share on:

बंगाल में एक बार फिर टीएमसी की सरकार बन गई है जिसके बाद तीसरी बार ममता बनर्जी राज्य की मुख्यमंत्री बन गई, और टीएमसी की जीत के बाद बंगाल में हिंसा की खबरें आ रही थी, जिसके बाद इस मामलें की जांच पड़ताल के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से चार सदस्‍यीय दल का गठन भी किया है, लेकिन इस दौरान बीते दिन गुरुवार को एक ओर चौंका देने वाला वीडियो केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने शेयर किया है, जिसमे टीएमसी के गुंडों ने उनके काफिले पर हमला किया था, इसी बीच झारखंड के जामा विधानसभा क्षेत्र की विधायक और महिला बाल विकास समिति की सभापति सीता सोरेन बंगाल हिंसा को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।

दरसल बंगाल से आ रही हिंसा की खबरों के लिए विधायक सीता सोरेन ने ट्वीटर अकाउंट पर आज तक चैनल का एक लाइव वीडियो शेयर किया है जिसमे भाजपा की और से प्रवक्ता संबित पात्रा भी शामिल है, साथ ही अन्य पार्टियों के लोग भी इस लाइव में शामिल है, उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि – “बंगाल हिंसा का सच आया सामने भाजपा IT सेल के द्वारा फेंक वीडियो बनाकर दंगा फैलाने की कोशिश की जा रही थी जिसमें @IndiaToday @aajtak के एंकर अब्रो बनर्जी को @BJP4India कार्यकर्ता बता TMC द्वारा हत्या की बात कही गई झूठ पकड़ा गया यही है देश में दंगा भड़काने वाली भाजपा का असली चेहरा।

https://twitter.com/SitaSorenMLA/status/1390281406790524928?s=20

बता दें कि विधायक सीता सोरेन ने इससे पहले भी अपनी राज्य की सरकार के समक्ष भी कई मुद्दों पर बिना डरे अपनी बात रखी है, इस बार उन्होंने बंगाल की हिंसा को लेकर बीजेपी की साजिश का आरोप लगाया है, और बीजेपी पर अपना निशाना साधा है।