इंदौर: पांच मई से 18 वर्ष से 44 वर्ष तक उम्र के युवाओं का वैक्सीनेशन देशभर में शुरू हो गया है. लेकिन अभी भी कुछ राज्य हैं जहां अभी यह शुरू नहीं हुआ है. इसी बीच वैक्सीनेशन के लिए अभी बनाए गए एकमात्र सेंटर नगर निगम परिसर में आज बड़ी संख्या में ऐसे भी युवा पहुंच गए जिनका पंजीयन तो था लेकिन उनका स्लॉट कंफर्म नहीं हुआ था. जानकारी के अभाव में ये लोग इधर-उधर भटकते रहे.
नगर निगम परिसर में बनाए गए इस वैक्सीनेशन सेंटर के प्रभारी नगर निगम के उपायुक्त एसके सिन्हा ने बताया कि “आज बड़ी संख्या में ऐसे युवा केंद्र पर पहुंचे जिनके स्लॉट कंफर्म नहीं होने के कारण उनका सूची में नाम भी नहीं था. युवाओं द्वारा प्लाट बुक कराने के बाद कन्फर्मेशन के लिए उनके मोबाइल पर एसएमएस आना जरूरी है. एसएमएस आने के बाद ऐसे लोग वैक्सीन केंद्र पर वैक्सीन लगवाने पहुंचे। जब तक एसएमएस नहीं आता है तब तक उन्हें वैक्सीन केंद्र पर नहीं जाना चाहिए।”