भारत में किसी भी नौकरी के लिए एग्जाम हो या इंटरव्यू, बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है। जीके यूपीएससी का इंटरव्यू भी अन्य इंटरव्यू के मुकाबले काफी कठिन माना जाता है, क्योंकि यूपीएससी के इंटरव्यू में इस तरह से घुमाकर सवाल पूछे जाते हैं कि अच्छे से अच्छा कैंडिडेट कंफ्यूज हो जाए और वह सरल से सवाल का गलत जवाब दे बैठते हैं. ऐसे ही कुछ प्रश्न लेकर आएं है, जिससे आप की तैयारी कई गुना बेहतर हो जाएगी। आप चाहें तो इसे नोट करके रख सकतें है।
प्रश्न – कौन सा जानवर है, जिसका दूध इंसान नहीं पचा सकता है?
उत्तर – शेरनी का दूध इंसान नहीं पचा सकता है. इस दूध को पीने से उसकी जान भी जा सकती है.
प्रश्न – ऐसी कौन सी चीज है, जिसे महिलाएं साल में केवल एक ही बार खरीदती हैं?
उत्तर – दरअसल, वह चीज राखी है, जिसे महिलाएं साल में एक ही बार खरीदती हैं.
प्रश्न – कौन सा फल पेड़ से तोड़ने के एक दिन बाद पक जाता है?
उत्तर – चीकू ही वो फल है जो पेड़ से तोड़ने के एक दिन बाद पक जाता है.
प्रश्न – आपकी बॉडी का ऐसा कौन सा हिस्सा है, जो सबसे ज्यादा गर्म रहता है?
उत्तर – शरीर के जिस अंग में खून सबसे ज्यादा तेजी से दौड़ता है वहीं सबसे गर्म रहता है.
प्रश्न – देश को सबसे ज्यादा IAS देने वाले दो राज्य कौन से हैं?
उत्तर – जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश और बिहार इन दो राज्यों ने अब तक देश को सबसे ज्यादा आईएएस दिए हैं.
प्रश्न – असम और अरुणाचल प्रदेश इन दोनों में से कौन सा राज्य बड़ा है
उत्तर – जनसंख्या के हिसाब से असम और क्षेत्रफल के हिसाब से अरुणाचल प्रदेश.
प्रश्न – आखिर ऐसा कौन सा डर है, जो इंसान को खूबसूरत बनाता है?
उत्तर – यूपीएससी इंटरव्यू में पूछे गए इस साल का जवाब देते हुए उम्मीदवार ने कहा- वो डर है कॉम्पैक्ट या कोई भी दूसरा ब्यूटी पाउडर, जो इंसान को खूबसूरत बनाता है.