Pakistani Jugad Video : कार को चोरी होने से बचाने लगाया भयंकर जुगाड़, हंस हंस के लोटपोट हो जाएंगे

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 20, 2024
Pakistani Jugad Video : कार को चोरी होने से बचाने लगाया भयंकर जुगाड़, हंस हंस के लोटपोट हो जाएंगे

Pakistani Jugad Video : सोशल मीडिया पर अक्सर जुगाड़ के कई वीडियोज वायरल होते रहते हैं। हम अक्सर वायरल वीडियोज में देखते हैं कि किसी भी समस्या को सुलझाने के लिए कुछ ना कुछ जुगाड़ लगा ही लिया जाता है। गाड़ी मालिकों को सबसे ज्यादा चिंता उनके वाहनों की चोरी की होती है। दरअसल, कार चोरी होने पर कई बार मिलती भी नहीं है। अपनी कार की सुरक्षा अपने हाथ में होती है।

यह साबित करके दिखाया है पाकिस्तान के एक गाड़ी मालिक ने। उसने देसी जुगाड़ लगाकर कार को इस तरह सुरक्षित कर लिया कि कोई भी व्यक्ति से चुरा नहीं सकता। चोर भी शायद ऐसी तिकड़म को देखकर अपना सिर पीट ले। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर खासकर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।

Interesting GK Questions: मेरी चोटी पर है हरियाली, तन है मगर सफेद, आता हूं मैं खाने के काम, बताओ मेरा भेद!

कैसे चोरी होगी गाड़ी Pakistani Jugad Video

सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि गाड़ी में लॉक कहीं और नहीं बल्कि क्लच वाली जगह पर ही लगा दिया गया है। अब क्लच, ब्रेक और एक्सिलिरेटर ही नहीं होगा तो कोई गाड़ी चलाकर कोई भी नहीं ले पाएगा। वीडियो में आप देखेंगे कि क्लच, ब्रेक और एक्सिलिरेटर के पहले एक लोहे का गेट जैसा लगा दिया गया है जो चाभी से खुलेगी। (Pakistani Jugad Video)

देखें वीडियो (Pakistani Jugad Video)

मतलब अपनी गाड़ी चलाने के भी पहले ब्रेक, क्लच और एक्सिलिरेटर के सिक्योरिटी गेट को खोलना होगा। इस तरह से गाड़ी को सुरक्षित रखने के बारे में सोच पाना भी कुछ कम बड़ी उपलब्धि नहीं है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम के हैंडल @carsenthusiastspakistan पर शेयर किया गया है। वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और इसे 1 लाख 67 हजार से अधिक लाइक्स और 11 मिलियन से अधिक व्यूज भी मिल चुके हैं। कई यूजर्स ने इस वीडियो पर कमेंट भी किया है। (Pakistani Jugad Video)

Funny Desi Jokes :  प्रेमिका (प्रेमी से)- अरे बाबा, जल्दी खिड़की से कूदो पापा आ रहे हैं, प्रेमी- लेकिन यह तो 13वीं मंजिल है!…