कोरोना का संकट तेज, 24 घंटे में सामने आए 3.86 लाख नए केस

Mohit
Published on:
corona cases

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों ने हाहाकार मचा दिया है. हर दिन कोरोना के नए केस रिकॉर्ड बना रहे हैं. देश में बढ़ते कोरोना केस के कारण अस्‍पतालों में बेड और ऑक्‍सीजन की दिक्‍कत बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 3 लाख 86 हजार 854 नए मरीज सामने आए हैं. अब तक एक दिन के अंदर मिले नए मरीजों का ये आंकड़ा सबसे अधिक है. इससे पहले 28 अप्रैल को सबसे ज्यादा 3.79 लाख मरीजों की पहचान हुई थी.

कोरोना के बढ़ते केस के बीच कोविड-19 से मरने वालों की संख्‍या भी बढ़ती जा रही है. ये लगातार तीसरा दिन है जब तीन हजार से ज्‍यादा लोगों की मौत हुई है. स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं के चरमराती व्‍यस्‍था के बीच कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्‍या परेशानी खड़ी करने लगी है. देश में 31 लाख 64 हजार 825 एक्टिव केस हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण भारत अब दुनिया में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. अमेरिका में सबसे ज्यादा 68 लाख एक्टिव केस हैं.