बड़वानी : मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार का बड़ा खुलासा हुआ है। बड़वानी जिले में कृषि विभाग के एक क्लर्क को रिटायर्ड अधिकारी से पेंशन प्रकरण को आगे बढ़ाने के लिए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपी क्लर्क ने रिटायर्ड अधिकारी से 21 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी, जिसके बाद पीड़ित अधिकारी ने इंदौर लोकायुक्त से इसकी शिकायत कर दी।
शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने जाल रचकर मंगलवार को आरोपी क्लर्क सुंदर सिंह बर्मन को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त ने मौके से रिश्वत की राशि भी बरामद कर ली है।
फिलहाल, लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी क्लर्क के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुटी हुई है।