MP

हरिद्वार में मूसलाधार बारिश का कहर: गंगा में कागज की नाव की तरह बह गईं गाड़ियां, देखें वीडियो

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: June 29, 2024

हरिद्वार : उत्तराखंड के हरिद्वार में गुरुवार को हुई भारी बारिश से गंगा नदी उफनाई और खड़खड़ी शमशान घाट के पास बरसाती नदी में खड़ी दर्जनों कारें गंगा में बह गईं। यह घटना उस समय हुई जब तेज बहाव कारों को सीधे गंगा नदी में ले गया।

पुलिस ने बताया कि इन कारों में कोई सवार नहीं था। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को सुरक्षा दी। वहीं, कारें बहने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

हरिद्वार में मूसलाधार बारिश का कहर: गंगा में कागज की नाव की तरह बह गईं गाड़ियां, देखें वीडियो

बारिश के बीच अचानक कई गाड़ियां गंगा में बहकर हर की पौड़ी तक पहुंच गईं। नई-नई गाड़ियों को गंगा में बहता देख लोगों का जमावड़ा लग गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने अपने-अपने मोबाइल निकालकर उनके वीडियो बनाने शुरू कर दिए। माना जा रहा है कि नदी किनारे किसी पार्किंग से यह गाड़ियां बहकर हरिद्वार पहुंची हैं।


कई गाड़ियां तो बिल्कुल नई हैं। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि ये गाड़ियां कहां से बहकर हरिद्वार आई हैं। कुछ गाड़ियां हर की पौड़ी के आसपास पुल के नीचे फंस गईं तो कुछ क्षतिग्रस्त होकर आगे बह गईं। यह मामला श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।