MP में भीषण सड़क हादसा: यात्रियों से भरी बस पलटी, मची चीख-पुकार

Share on:

उज्जैन : मध्यप्रदेश में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन सामने आ रहे हादसों में लोगों की जान जा रही है। ताजा मामला उज्जैन जिले का है, जहां आज सुबह यात्रियों से भरी एक बस सड़क की खराब हालत के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 18 घायल बताए जा रहे हैं।

घटना सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है। बस उज्जैन से महिदपुर जा रही थी, जब ग्राम सेकाखड़ी के समीप सड़क की खराब हालत के कारण अचानक पलट गई। हादसे में चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोगों ने घायलों को बस से बाहर निकाला।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और 108 एंबुलेंस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि बस में करीब 50 लोग सवार थे, घायलों में से कुछ की हालत गंभीर है, उन्हें उज्जैन के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सड़क की खराब हालत ही इस हादसे का कारण बनी। सड़क पर गड्ढे और टूट-फूट थी, जिसके कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई।