अहमदाबाद एयरपोर्ट को एक बार फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

Share on:

अहमदाबाद एयरपोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जानकारी के मुताबिक, एयरपोर्ट पर बम होने की ईमेल मिली है। ईमेल मिलते ही सुरक्षा एजेंसी सतर्क हो गई और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।

‘पूरे एयरपोर्ट को किया गया चेक’

अहमदाबाद एयरपोर्ट से आज सुबह-सुबह एक बड़ी खबर आ रही है, एक बार फिर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिला है, जिसके बाद एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई। ई-मेल के जरिए धमकी मिलते ही सुरक्षा एजेंसी अलर्ट हो गई है और पूरे एयरपोर्ट पर चेकिंग कर दी गई है। हालांकि ईमेल किसने भेजा इसकी कोई जानकारी नहीं है, सुरक्षा एजेंसी फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है।

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले गुजरात में लोकसभा चुनाव के दौरान एक मतदान केंद्र को उड़ाने की धमकी मिली थी। जिसके बाद अहमदाबाद एयरपोर्ट को बम से उड़ने की धमकी का मेल मिला था। फिर एक बार फिर यह धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों द्वारा सघन चेकिंग की गई है। जानकारी के मुताबिक, इस संबंध में एयरपोर्ट डायरेक्टर के मेल पर मेल आया था. जिसके बाद फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।