UGC NET पेपर लीक: CBI टीम पर बिहार में हमला, ग्रामीणों ने तोड़े गाड़ी के शीशे, की मारपीट

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: June 23, 2024

नई दिल्ली : यूजीसी नेट पेपर लीक मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम पर बिहार के नवादा जिले में ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस घटना में सीबीआई अधिकारियों की गाड़ी के शीशे टूट गए और उनके साथ मारपीट भी हुई। सूचना मिलने पर रजौली पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को शांत कराते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

नवादा के एसपी अम्बरीष राहुल ने बताया कि सीबीआई की टीम यूजीसी नेट पेपर लीक मामले की जांच के लिए रजौली थाना क्षेत्र के कसियाडीह गांव पहुंची थी। ग्रामीणों ने सीबीआई टीम को नकली समझकर उन पर हमला कर दिया।

इन चार आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

इस घटना में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने भी मौके से दो मोबाइल फोन जब्त किए हैं। सीबीआई की जांच टीम में चार अधिकारी और एक महिला पुलिसकर्मी शामिल थे। सीबीआई अधिकारियों का कहना है कि वे मोबाइल नंबरों की जांच के आधार पर पेपर लीक में शामिल अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करेंगे।

150-200 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

इसे लेकर रजौली के थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सीबीआई टीम पर हमले मामले में कसियाडीह गांव के 8 नामजद और 150-200 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में ग्रामीण प्रिंस कुमार, एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मारपीट की घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसके आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।