MP lok sabha election Result LIVE: गुना में ज्योतिरादित्य सिंधिया, तो मंदसौर में सुधीर गुप्ता की रिकॉर्ड मतों से जीत

Shivani Rathore
Published on:

MP loksabha election Result LIVE: लोकसभा चुनाव को लेकर मध्यप्रदेश मे माहौल बदलता नजर आ रहा है। मध्यप्रदेश राज्य मे लोकसभा सीटों की गिनती अब अंतिम छोर पर पहुंच गई है। भाजपा प्रत्याशियों का मनोबल बढ़ता नजर आ रहा हैं। हर जगह अब भाजपा के उम्मीदवार की जीत निश्चित हो गई है। कई जगह भाजपा अपना कदम छोड़ती नजर आ रहीं हैं।

कांग्रेस पार्टी ने इस बार फिर छिंदवाड़ा से अपनी सिट को गवां दी है। भाजपा के दिग्गज नेताओं ने अपनी जीत को हासील किया है। मप्र में शिवराज सिहं चौहान, ज्‍योतिरादित्‍य सिं‍धि‍या के साथ ही नामी चेहरे अपनी जीत की विशाल बढ़त बना चुके हैं। वहीं इंदौर मे शंकर लालवानी के साथ साथ नोटा ने भी एक नया रिकॉर्ड आज अपने नाम कर लिया है।

छिंदवाड़ा विवेक बंटी साहू ने बीजेपी को 643115 मतों के साथ नकुल कमलनाथ 113655 मतों से हराया है। कांग्रेस नेता नकुल नाथ को 529460 प्राप्त हुए है। खजुराहो में बीजेपी प्रत्याशी वीडी शर्मा 47 हजार मतों से आगे की और बढ़ते जा रहें है। बसपा के कमलेश कुमार 1 लाख मतों से आगे की और चल रहे हे। मंदसौर लोकसभा सीट भाजपा के उम्मीदवार सुधीर गुप्ता 413876 मतो से निरंतर आगे कि और बढ़ते जा रहे है।

2019 के लोकसभा चुनाव मे भाजपा ने अधिक सीटों पर अपनी जीत को हांसील किया था। कांग्रेस ने वर्तमान में छिंदवाड़ा सीट में भाजपा को जीत से रोक दिया है। अनेक एग्जिट पोल के द्वारा भाजपा की जीत का अनुमान लगाया गया था। ग्वालियर चंबल व बुंदेलखंड एसी अन्य सिटों से भाजपा निरंतर आगे बढ़ती नजर आ रही है।