कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का फिर जागा Pak प्रेम, कहा- पाकिस्तान की इज्जत करे भारत, उनके पास परमाणु बम हैं

ravigoswami
Published on:

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे दौर का मतदान पूर्ण हो चुका है। इस बीच सियासत भी गरम है। चुनावी मुद्दों के अलावा कई मुद्दों पर राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है। जहां जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूख अब्दुल्ला के पाकिस्तान के परमाणु बम वाली धमकी से बवाल था , तो वहीं अब कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान के बाद बवाल मचा हुआ है।

वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तान को लेकर एक विवादित बयान दिया है । मणिशंकर अय्यर ने एक इंटरव्यू में कहा कि भारत को पाकिस्तान की इज्जत करनी चाहिए क्योंकि पड़ोसी मुल्क के पास परमाणु बम हैं । भारत को ही धमकी देते हुए कहा कि अगर हम उन्हें इज्जत नहीं देंगे तो वे भारत पर परमाणु हमला करने की सोच सकते हैं।

इतना ही नही कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत को ये नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान के पास भी परमाणु हैं। उन्होनें कहा कि ये समझना जरूरी है कि आतंकवाद को खत्म करने के लिए चर्चा बहुत जरूरी है। वरना, पाकिस्तान सोचेगा कि भारत अहंकार के साथ हमें दुनिया में छोटा दिखा रहा है। ऐसे में पाकिस्तान में कोई भी पागल इन बम का इस्तेमाल कर सकता है।

इस दौरान उन्होंने भारत पाक के संबंध मजबूत करने की पैरवी की । कहा, बीते 10 साल से सारी बातचीत बंद है। हमें मसल्स (ताकत) तब दिखाने चाहिए, जब सामने वाले के पास मसल्स ना हा। उनके मसल्स रावलपिंडी के कहुटा में पड़े है। अगर गलतफहमी फैल जाएगी तो बहुत दिक्कत होगी।

गौरतलब है कि बीते दिनों कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के बयान से बवाल मचा हुआ था। उन्होनें कहा कहा था कि भारत एक अत्यंत विविधता भरा देश है, जहां पूर्वी भारत में रहने वाले लोग चीन के लोगों जैसे, पश्चिम में रहने वाले अरब जैसे, उत्तर भारत में रहने वाले श्वेतों की तरह और दक्षिण में रहने वाले अफ्रीकी लोगों की तरह दिखते हैं. लेकिन इससे फर्क नहीं पड़ता. भारत एक है।