चार्जिंग के दौरान मोबाइल ब्लास्ट, शिवपुरी में युवक गंभीर रूप से घायल

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: April 17, 2024

शिवपुरी : मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले से एक बार फिर मोबाइल ब्लास्ट का मामला सामने आया है, जहां चार्जिंग के दौरान मोबाइल में विस्फोट होने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि यह हादसा उस समय हुआ जब युवक अपने मोबाइल फोन पर बात कर रहा था और साथ ही उसे चार्ज भी कर रहा था।


इस बारे में जानकारी देते हुए चिंनोदी गांव के रहने वाले भरत बघेल ने बताया कि आज बुधवार की सुबह उसने अपना मोबाइल चार्जिंग के लिए लगाया था। इसी दौरान उसके मोबाइल पर फोन आया था। वह अपने परिचित से चार्जिंग पर लगे मोबाइल से बात कर रहा था। इसी दौरान मोबाइल में शॉर्ट सर्किट हुआ।

वहीं इस दौरान मोबाइल की चार्जिंग पिन से निकली आग और करंट से उसका हाथ झुलस गया। जिससे वह घायल हो गया। बता दें कि, यह घटना एक बार फिर चार्जिंग के दौरान मोबाइल फोन के इस्तेमाल से जुड़े खतरों को उजागर करती है।

गौरतलब है कि, पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं, जहां चार्जिंग के दौरान मोबाइल ब्लास्ट होने से लोगों की जान चली गई है। इस घटना से हमें सबक लेना चाहिए और चार्जिंग के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।