PCC चीफ का BJP पर हमला, कहा – राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर चेक और कमलनाथ के घर छापा, क्या ये लोकतंत्र है?

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: April 15, 2024

सीधी : लोकसभा चुनाव के चलते नेताओं की खूब बयानबाजी देखने मिल रही है। ऐसे में सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश्वर पटेल के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने सीधी पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी पर जमकर निशान साधा।


उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर चेक किया गया, पूर्व सीएम कमलनाथ के घर छापा मारा गया, क्या ये लोकतंत्र है? यह भारतीय जनता पार्टी का चाल चरित्र और चेहरा है। करप्शन के खिलाफ लड़ने वाले प्रधानमंत्री ने सभी करप्ट लोगों को अपनी पार्टी में ले लिया है।

पीसीसी चीफ ने कहा कि ये करप्शन के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले लोगों के खिलाफ सारा काला धन अपनी पार्टी में ले लिया है। मोदी की गारंटी यानी झूठ की गारंटी है। पटवारी ने कहा कि 2014 और 2023 में जो कहा था आज तक नहीं हुआ और जो बोल रहे है वो भी झूठ है।

एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि मैं मानता हूं कमलनाथ के यह आज जो सरका का व्यवहार था वह अद्भुत निंदनीय और डरा हुआ था। इसके लिए जनता मोहन सरकार को सबक सिखाएगी।

उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री से इससे ज्यादा आस कर भी नहीं सकते है। उन्होंने आज जो व्यवहार किया, प्रशासन से कमलनाथ के बंगले में जाकर जो तांडव मचवाया, यह अपने आप में घोर निंदनीय है। कांग्रेस पार्टी इसका डट कर मुकाबला करेगी।