इंदौर : कोरोना संक्रमण का एक दिन में सबसे बड़ा रिकॉर्ड, 24 घंटे में 1,693 नए केस दर्ज

Mohit
Published on:

इंदौर में बीते 24 घंटों के दौरान 1,693 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके बाद शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 87625 हो गई है. जबकि, यहां संक्रमण का शिकार होकर अब तक 1040 लोग जान गवां चुके हैं. इंदौर में 75980 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. अभी कुल 10605 एक्टिव केस हैं.

राजधानी भोपाल में कोरोना के 24 घंटों के दोरान 1669 नए मामले सामने आए। इसके बाद शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66891 हो गई है. शहर में अब तक कोरोना के 671 संक्रमित अपनी जान गवा चुके हैं। राहत की बात ये है कि, इनमें से 57681 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि, शहर में अब भी 8539 एक्टिव केसेज हैं.

मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटों में प्रदेशभर में कोरोना के 11269 नए संक्रमित मिले हैं. इसके बाद प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 395832 हो गई है. वहीं, संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4491 पहुंची है.