कांग्रेस ने गंगा के अस्तित्व पर सवाल उठाए, BJP सरकार ने उत्तराखंड के पर्यटन को बढ़ावा दिया: PM मोदी

Ravi Goswami
Published:

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रधानमंत्री चुनाव प्रचार में जुटे हुए है। इसी क्रम में पीएम मोदी उत्तराखंड के ऋषिकेश में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है। उन्होने राम मंदिर का मुद्दा का जमकर हमला बोला है। कहा कांग्रेस ने राम के अस्तित्व को गलत बताया है।

पीएम ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार थी तो गरीबों और बेरोजगारों का पैसा बिचौलिया खा जाते थे। ये मोदी सरकार ने सीधे बैंकों खतों में पैसे पहुंचाए। कांग्रेस होती हूं, तो ये सब लुट जाता। हमनें इसे बंद किया इसलिए उनका गुस्सा सातवें आसमान पर है। जब मैं कहता हूं भ्रष्टाचार हटाओ, तो वो कहते हैं भ्रष्टाचारी बचाओ। ,

मोदी सरकार आने के बाद उत्तराखंड के पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा पर्यटन और चारधाम यात्रा का उत्तराखंड को विकसित करने में बड़ा योगदान है। इसलिए हम यहां रोडवेज , रेलवे, एयरवेज की लगातार सुविधा दे रहे हैं। यहां ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन पर तेजी से काम हो रहा है