चौकी कंपेल थाना खुडैल क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 10/03/2024 के शाम 4.00 से 6.00 के मध्य दिनांक को कन्ट्रोल रुम महु से वाहन दुर्घटना की सुचना पर चौकी प्रभारी उपनिरी सत्येन्द्रसिंह सिसोदिया मय टीम के रवाना होकर घटना स्थल पैडमी खण्डेल रोड घटना स्थल पहुँचे जहाँ पर एक अशोक लिलेण्ड ट्रक MP 19 HA 4764 जिसमें दलिया की बोरी भरी हुई थी के नीचे वेगनार कार क्रमांक MP09WA 3711 से दबी हुई थी जिसे पुलिस टीम व जिंदल कंम्पनी की क्रेन टीम एंव ग्रामीण जनों के सहयोग द्वारा वेगनार कार में फसें मजरुह सुमित जायसवाल व उसकी पत्नी पूर्णिमां जायसवाल व बच्चें व्योंमेश मिताली एंव अंजु घायलों को निकाल कर एम्बुलेंस की सहायता से तत्काल अस्पताल रवाना किया गया ।
आज दिनांक 02.04.2024 को चौकी कंपेल इन्दौर पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, (ग्रामीण) जिला इन्दौर श्री सुनील मैहता , श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रूपेश व्दिवेदी , श्रीमान उप पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) जिला इन्दौर श्री उमाकांत चौधरी तथा थाना प्रभारी थाना खुडैल निरीक्षक श्री दीपक खत्री , के व्दारा पेडमी –खण्डेल रोड पर हुई कार ट्रक दुर्घटना मे कार के अंदर फंसे घायलो को सुरक्षापूर्वक निकालकर पांच व्यक्तियो का जीवन बचाने वाले ग्रामीणो को फूल माला पहनाकर ,प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा वरिष्ठ अधिकारियो व्दारा समस्त रेस्क्यू टीम के इस महान कार्य की भूरी – भूरी प्रशंसा मे — श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि “ जीवन मे बहुत कम अवसर ऐसे आते है जब हम किसी व्यक्ति की जान बचा सके , जीवन मे यदि हम अगली पीढ़ी को कोई किस्सा सुनाना चाहे तो किसी की जान बचाने का जीवन मे सौभाग्य मिला हो इससे बढ़कर और कोई किस्सा नही हो सकता । आप लोगो के इस पुरूषार्थ के लिये हृदय से धन्यवाद” । श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय व्दारा रेस्क्यू टीम के सभी सदस्यो को घायलो के लिये “देवदूत” की संज्ञा दी गई । कार्यक्रम का आभार श्रीमान उप पुलिस अधीक्ष महोदय (ग्रामीण) जिला इन्दौर व्दारा व्यक्त किया गया ।
सम्मानित ग्रामिण जनों की टीम
1.आंनद सिंह पिता निर्भयसिंह ठाकुर 2. सोनु पिता इन्दरसिंह 3. अजय पिता बलवीरसिंह 4. कमल पिता हुकमसिंह 5.योगेश पिता गोपालसिंह ठाकुर 6. अजय पिता अमृतसिंह 7. महेश नारायणसिंह निवासी जेतपुरा 8. आयुष पिता रुपसिंह 9 .रजत पिता कल्लुसिंह 10. अतुल पिता पुरन सिंह11 . सोनु पिता दल्लसिंह 12 .राजवीर पिता देवेन्द्रसिंह निवासी पेडमी 13 शोभाराम देवा पिता मुंशीलाल देवा निवासी बंजारी 14. राजु देवा पिता गुमान देवा निवासी बंजारी 15. धीरज पिता गोविंदसिंह ठाकुर निवासी शिवनी 16 .बजेसिंह पिता चमनसिंह निवासी खण्डेल 17. रितेश पिता उदयसिंह निवासी खुण्डेल 18 .सोनु तिवारी पिता नगेन्द्र तिवारी 19. लल्लन यादव पिता कान्या यादव 20. नवीन कुमार पिता कैलाशचन्द 21 .मुकेशसिंह चौहान सरपंच 22. आनंद जैन निवासी उदयनगर 23 .महेश पिता कालु दास बैरागी 24. सोमेश पिता पप्पुसिंह 25 .अप्पी राठी निवासी कम्पेल 26 मुकेश सरपंच निवासी खण्डेल व अन्य राह गीरों ने मदद की ।
जिन्दल कंम्पनी की क्रेन टीम — 1 विकास इव्नयति पिता गणेश इव्नयति ,2 अजय उर्फ गुड्डू पिता ज्ञानसिंह तोमर ,3 श्यामसिंह पिता रामचरण सभी नि. खण्डेल
पुलिस टीम – चौकी कम्पेल थाना –खुडैल
1 उनि सत्येन्द्र सिंह सिसोदिया
2 सउनि प्रकाश परमार
3 आर 33 रमेश मेहडा
4 सैनिक 359 दिपक संधवानी