BRAUSS और आर्मी वॉर कॉलेज के बीच साइन हुआ एमओयू, प्रो. आशा शुक्ला ने कही ये बात

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: April 16, 2021

महू: मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच डॉ. बी. आर. अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय महू और आर्मी वॉर कॉलेज महू के बीच कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करते हुए एक एमओयू साइन किया गया है, यह एम्ओयू अकादमिक उत्कृष्टता और विस्तार के क्रम में दोनों विश्वविद्यालय के बीच साइन किया गया है। बता दें कि यह महत्वपूर्ण कार्य ब्राउस कुलपति प्रो. आशा शुक्ला तथा कमांडेंट आर्मी वॉर कॉलेज , लेफ्टिनेट वी. एस. श्रीनिवास द्वारा संपन्न कराया गया है।

बता दें कि महू में स्थित आर्मी वॉर कॉलेज भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के आधीन साथ ही यह भारतीय सेना के रणनीतिक कौशल प्रशिक्षण तथा शोध आधारित संस्थान है। और बात अगर इस एमओयू की करें तो यह देश के पहले शासकीय सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय और आर्मी वॉर कॉलेज के बीच अकादमिक उद्देश्यों के विस्तार को लेकर साइन किया गया है जोकि विश्वविद्यालय के इतिहास की गौरवपूर्ण उपलब्धि है।

साथ ही महू का यह आर्मी वॉर कॉलेज के साथ अकादमिक गतिविधियों को विस्तार देने वाला यह देश का पहला विश्वविद्यालय भी बना है, जोकि एक लंबे प्रशासनिक प्रयास और उद्देश्यपूर्ण कोशिशों के साथ विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति महोदया प्रो. आशा शुक्ला के दूरदर्शी नेतृत्व और विश्वविद्यालय की प्रगति को लेकर उनके विजन का परिणाम है। इतना ही नहीं एक माह के भीतर ही रक्षा मंत्रालय से जुड़े दो संस्थाओं के साथ एमओयू सफलता पूर्वक सम्पन्न होना भी एक बड़ी उपलब्धि है।

बता दें कि इसके शुरुआती समय में आर्मी वॉर कॉलेज के सभी रैंक के लोग पीएचडी, मानवाधिकार एवं योग विज्ञान में डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स के लिए पात्र होंगे इसके बाद धीरे धीरे विस्तार होता जायेगा। साथ ही BRAUSS देश का पहला सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय है और यहां मानवाधिकार, आपदा प्रबंधन सहित कई ऐसे पाठ्यक्रमों से भारतीय सेना के लोगों को जोड़ने का कार्य करेगा जो सेना के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।

दोनों यूनिवर्सिटी के बीच साइन हुए इस एमओयू के अवसर पर प्रो. आशा शुक्ला ने कहा है कि “हम साझा अकादमिक और शोध गतिविधियों भारतीय सेना और समाजविज्ञान के विभिन्न अनुशासनों के बीच अंतरसंबंध स्थापित कर राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का कार्य कर पाएंगे। हमारा उद्देश्य सशक्त समाज और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए मेहनती और कर्तव्यनिष्ठ लोगों को तैयार करना है।” साथ ही उन्होंने लेफ्टिनेट वी. एस.श्रीनिवास सहित आर्मी वॉर कॉलेज के सभी संबंधितों को बधाई देने के साथ विभिन्न पाठ्यक्रमों में पंजीकृत लोगों को शुभकामनाएं प्रेषित किया।