भाजपा के वरिष्ठ नेता और अटल सरकार में उपप्रधानमंत्री रहें लालकृष्ण आडवाणी भारत के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित होगें । इस बात की जानकारी स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी हैं । दरअसल पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी साझा करते हुए लिखा है, कि ‘मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा’। उन्होनें कहा कि आडवाणी जी का भारत के विकास में अविस्मरणीय योगदान है.
बता दें इससे पहले 23 जनवरी को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न (मरणोपरांत) देने का एलान किया गया था। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 24 जनवरी को उनकी 100वीं जयंती से एक दिन पहले यह घोषणा की। कर्पूरी ठाकुर दो बार बिहार के मुख्यमंत्री और एक बार डिप्टी सीएम रहे। वे पिछड़े वर्गों के हितों की वकालत करने के लिए जाने जाते थे।
आडवाणी का जन्म 8 नवंबर 1927 को कराची में हुआ था। 2002 से 2004 के बीच अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में 7वें उप-प्रधानमंत्री रहे। वे भाजपा के फाउंडर मेंबर्स में शामिल हैं। 2015 में उन्हें पद्म विभूषण मिला था। केंद्र में मोरारजी देसाई की अगुआई में बनी जनता पार्टी की सरकार में सूचना एवं प्रसारण मंत्री रहे। लालकृष्ण आडवाणी का राममंदिर निर्माण में अहम योगदान रहा था।