मध्यप्रदेश में 2024 के विधासभा चुनाव में कांग्रेस की कारारी हार के बाद कई नेता नाराज है।ऐसे में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने बड़ा बयान दिया है। इतना ही नही उन्होनें एमपी में नयी कांग्रेस पार्टी के गठन करने की बात कर दी है।
दरअसल गणतंत्र दिवस के पर्व पर चाचौड़ा विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह शामिल हुए। जब वे संबोधित कर रहे थे, तब उन्होंने फिर से बयानी हमला किया है। उन्होंने मौजूदा लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को भीतरघात करके जो नुकसान पहुंचाते हैं सोचो वो कितने बड़े गद्दार हैं।
इस दौरान उन्होनें अपनी ही पार्टी के नेताओं को बगैर नाम लिए दलालों का भी तमगा दे दिया और ईवीएम को क्लीन चिट देते हुए कांग्रेस की हार का जिम्मेदार भीतरघात करने वाले दलालों को बताया। बता दें मध्यप्रदेश के गुना जिले की चर्चित सीट चाचौड़ा विधानसभा से पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह हैं । हालांकि इस चुनाव में उन्हे हार का सामना करना पड़ा था।
उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है। इस दौरान कांग्रेस के कई नेता टैग कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहें है। वही राज परिवार के रूद्रदेव सिंह ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि उस समय हम जैसे छोटे कार्यकर्ता आपके लिए वोट मांगने के लिए जाया करते थे और जब आप लोगों की नहीं सुनते थे तो लोग हमसे कहते थे। पार्टी छोड़ने का सबसे बड़ा कारण आप ही थे, क्योंकि आप ही हमारे क्षेत्र के विधायक थे।