IMD Alert : कड़ाके की ठंड के बीच बारिश ने लोगों की मुश्किलों को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है। हल्की बूंदाबांदी की वजह से ठंड भी बढ़ गया है, जिसकी वजह से लोगों को घर से बाहर निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के कारण सुबह से ही तेज कोहरा देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से घूमने फिरने वालों को भी परेशानियां हो रही है।
नए साल की शुरुआत के बाद से ही लगातार मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है। शीत लहर के साथ बारिश ने लोगों को काफी ज्यादा परेशान किया है। देखा जाए तो 30 दिसंबर के बाद से ही मौसम ऐसा बना हुआ है कि बहुत कम ही लोगों को सूरज के दर्शन हुए हैं। रोजाना मौसम में परिवर्तन हो रहा है। इसकी वजह से लोगों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं मौसम विभाग द्वारा आने वाले दिनों के लिए भी भविष्यवाणी कर दी गई है आने वाले एक सप्ताह तक देश के कई राज्यों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। मध्यप्रदेश में पिछले चार दिनों से मौसम में काफी ज्यादा परिवर्तन देखने को मिला है। कई जिलों में तेज बारिश देखने को मिली है। रविवार को भी सुबह से बादल छाए हुए दिखे और कई जिलों में बारिश हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों के लिए पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान में कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है। इसके साथ घना कोहरा भी देखने को मिल सकता है। सोमवार से एक बार फिर कई राज्यों में बारिश देखने को मिल सकती है जिसकी वजह से एक बार फिर ठंड तेजी से बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पपश्चिम भारत के कई क्षेत्रों में दस्तक दे सकता है।
जिसकी वजह से कई क्षेत्रों में बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है। शीत लहर के चलते कई जगह तो स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। ठंड इतना ज्यादा पड़ रहा है कि बड़ों को भी घर से बाहर निकालने के लिए सोचना पड़ रहा है ऐसे में बच्चों के लिए तो कुछ ज्यादा ही परेशानी है। दक्षिण भारत में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है।