MP News: मध्यप्रदेश में डॉ. मोहन यादव के सीएम बनने के बाद कल शुक्रवार देर रात को प्रशासनिक स्तर पर परिवर्तन की शुरुआत से हो गई और सबसे पहले मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव के पद पर पदस्थापना की गई। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें 1997 बैच के अधिकारी राघवेन्द्र कुमार सिंह अब मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव होंगे उनके पास लोक सेवा प्रबंधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा। अभी तक पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रमुख सचिव रहे मनीष रस्तोगी को किसी विभाग का दायित्व नहीं दिया गया है।

रस्तोगी सहित मुख्यमंत्री कार्यालय में पदस्थ वरिष्ठ अधिकारियों ने खुद से ही पहल करते हुए मुख्यमंत्री से नई पदस्थापना की बात कही थी। सुत्रो के द्वारा ऐसाकहा जा रहा है कि अगले सप्ताह कुछ अन्य अधिकारों के दायित्व में भी परिवर्तन किया जा सकता है। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के बाद कलेक्टर, कमिश्नर, पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों को बदला जाना प्रस्तावित है।