MP News: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने गुरुवार को प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कांग्रेसी विधायक आरिफ मसूद के एक बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उनकी गुंडागर्दी को हम ठिकाने लगाएंगे। उन्होंने यह बात नई कैबिनेट के निर्णय के पक्ष में कहीं। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्री को बधाई दी, साथ ही उन्होंने प्रदेश कार्यालय में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा से भी मुलाकात की।
वीडी शर्मा ने मुख्यमंत्री और दोनों उप मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए कहा कि देश के अंदर गारंटी की गारंटी पीएम मोदी है। शपथ ग्रहण के तुरंत बाद पीएम मोदी की गारंटी को पूरा करने का काम सीएम मोहन यादव ने किया है। उन्होंने एक के बाद एक अच्छे निर्णय लिए। वीडी शर्मा ने अपनी बात को रखते हुए आगे कहा कि सीएम मोहन यादव ने आदिवासियों के लिए तेंदूपत्ता संग्राहकों की राशि को 3 हजार से बढ़ाकर 4 हजार करने का काम किया है।
इतना ही नहीं शर्मा ने यह भी कहा कि प्रदेश में धार्मिक स्थलों पर लगे ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर भी नियंत्रण करने के लिए निर्णय लिया गया है। बिना लाइसेंस के और खुले में मांस बेचे जाने पर भी प्रतिबंध लगाए जाने की सराहनीय पहल की गई है। एमपी की पहली कैबिनेट ने किसानों के लिए, आम जनता के लिए, सभी वर्गों के लिए ऐतिहासिक निर्णय लिया है।
उन्होंने आगे बताया कि भारत संकल्प यात्रा 16 तारीख से शुरू हो रही है सभी ग्राम पंचायत और नगरीय निकायों में पहुंच रही है। लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाना और उन्हें जागरूक करने का काम इस यात्रा के द्वारा किया जा रहा है। इतना ही नहीं शर्मा ने कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा कि 2014 से पहले चेहरा देखकर योजनाएं बना करती थी। लेकिन अब प्रधानमंत्री मोदी ने सबका साथ और सबका विकास के मुद्दे को लेकर काम किया है।